डीएनए हिंदी: गाजियाबाद की सोसायटियों में पिछले कई दिनों से कुत्तों द्वारा लोगों को काटने और उन पर हमला करने के कई मामले सामने आए थे. गाजियाबाद से भी एक बेहद खौफनाक घटना सामने आई थी. यहां एक पिटबुल ने 10 साल के बच्चे पर हमला कर इतनी बुरी तरह घायल कर दिया कि उसके चेहरे पर 150 टांके आए थे. ऐसी ही एक घटना राजनगर एक्सटेंशन में हुई थी. इन खतरनाक घटनाओं के बाद लोगों की कुत्तों को बैन करने की मांग बहुत बढ़ने लगी. इस मुद्दे पर फैसला लेते हुए गाजियाबाद नगर निगम ने पिटबुल और रॉटवीलर जैसे खतरनाक कुत्तों पर बैन लगा दिया है.
कुत्तों पर बैन लगाने के लिए भाजपा पार्षद संजय सिंह ने नगर निगम की एक बैठक में शनिवार, 15 अक्टूबर को प्रस्ताव रखा. इसमें उन्होंने पिटबुल और रॉटवीलर जैसे खतरनाक कुत्तों पर प्रतिबंध लगाने की बात कही. इस पर कार्रवाई के बाद गाजियाबाद की मेयर आशा शर्मा ने इसे मंजूरी दे दी. जिन लोगों के पास इस ब्रीड के कुत्ते हैं उनके लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. कुत्तों की दो महीने में नसबंदी करानी होगी. कुत्तों का नगर निगम में रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा. ऐसा न करने पर उन पर 5 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: इस वजह से आ सकती है अब तक की सबसे बड़ी सुनामी? रिसर्च में हुआ है खुलासा
गाजियाबाद से पहले कानपुर नगर निगम में भी खतरनाक कुत्तों पर प्रतिबंध को लेकर प्रस्ताव पास किया था. उत्तर प्रदेश के शहरों में कुत्तों के अटैक के मामले बढ़ते जा रहे हैं इसलिए पिटबुल और रॉटवीलर जैसे खतरनाक कुत्तों पर बैन लगाया गया है. Dogo Argentino ब्रीड के कुत्ते पर भी बैन लगाया गया है. इन कुत्तों को इनके आक्रामक स्वभाव के कारण बहुत खतरनाक माना जाता है.
यह भी पढ़ें: 400 आलीशान कमरे, डाइनिंग टेबल पर चलती है चांदी की ट्रेन, इस शाही महल में मेहमान बनकर पहुंचेंगे अमित शाह
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर