क्या चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं प्रशांत किशोर? चुनावी रणनीतिकार ने दिया जवाब

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 13, 2022, 03:59 PM IST

प्रशांत किशोर. (फाइल फोटो-PTI)

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने राजनीति में एंट्री की संभावना पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है.

डीएनए हिंदी: बिहार (Bihar) की राजनीति में इन दिनों प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) खुद को स्थापित करने की कोशिशों में जुटे हैं. वह लगातार ऐसे बयान दे रहे हैं, जो इस ओर इशारा कर रहे हैं कि सक्रिय राजनीति में वह उतर चुके हैं. अब उन्होंने अपने चुनाव लड़ने की संभावना पर खुलकर बातचीत की है. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने चुनाव लड़ने की संभावना से शनिवार को इनकार कर दिया. पीके ने कहा है कि वह बिहार को बेहतर बनाने के लिए काम करते रहेंगे.

जनता दल यूनाइटेड (JDU) का एक धड़ा प्रशांत किशोर को धंधेबाज बता रहा है. उन्होंने ऐसे आरोपों पर पलटवार किया है. प्रशांत किशोर ने कहा, 'जो लोग मुझे धंधेबाज बता रहे है उन्हें अपनी पार्टी के शीर्ष नेता एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से पूछना चाहिए कि उन्होंने मुझे दो साल के लिए अपने निवास पर क्यों रखा था.' JDU नेताओं ने किशोर पर आरोप लगाया था कि वह धंधेबाज हैं और उनके पास राजनीतिक कौशल नहीं है.

गुजरात में BJP को बड़ा झटका, 6 बार के विधायक मधु श्रीवास्तव ने पार्टी छोड़ी, टिकट नहीं मिलने से थे नाराज

'मेरी चुनाव लड़ने की आकांक्षा नहीं है'

प्रशांत किशोर से यह सवाल किया गया कि क्या वह खुद चुनावी मैदान में उतरने की योजना बना रहे हैं तो उन्होंने कहा, 'मैं चुनाव क्यों लड़ूंगा, मेरी ऐसी कोई आकांक्षा नहीं है.'

'राजनीति में एंट्री से पहले लोगों से राय ले रहे प्रशांत किशोर'

किशोर रविवार को होने वाले पश्चिम चंपारण के जिला सम्मेलन से एक दिन पहले पत्रकारों से बात कर रहे थे. इस सम्मेलन में नागरिकों की राय ली जाएगी कि क्या 'जन सुराज' अभियान को राजनीतिक दल में बदला जाए या नहीं. 

पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी पर हॉस्टल में स्टूडेंट को पीटा, वीडियो वायरल

पदयात्रा कर रहे हैं नीतीश कुमार

प्रशांत किशोर राज्य की 3500 किलोमीटर लंबी पद यात्रा पर हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिलों में इसी तरह से जनता से राय ली जाएगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी. 

नीतीश कुमार पर क्या बोले प्रशांत किशोर?

जदयू के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे प्रशांत किशोर ने कहा, 'अगर मैं नीतीश कुमार के राजनीतिक उद्यम में शामिल हो जाता हूं तो वह एक बार फिर से मुझ पर मेहरबान दिखेंगे. चूंकि मैंने अपने लिए एक अलग रास्ता चुना इसलिए वह और उनके समर्थक मुझसे नाखुश हैं.'

'अध्यादेश में मुझे किया टारगेट तो राष्ट्रपति के पास भेजूंगा', केरल सरकार को राज्यपाल की चेतावनी

प्रशांत किशोर ने जदयू के नेताओं से सवाल करते हुए कहा कि उन्हें नीतीश कुमार से पूछना चाहिए अगर मेरी कोई राजनीतिक समझ नहीं थी तो मैं दो साल तक उनके आवास पर क्या कर रहा था.  (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.