CM बसवराज बोम्मई पहुंचे प्रवीण के घर, इधर मंगलुरु में मुस्लिम युवक की हत्या

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 29, 2022, 10:26 AM IST

मोहम्मद फाजिल का जनाजा

Praveen Nettaru Murder Case: कर्टनाक में बीजेपी नेता प्रवीण नेत्तारू की हत्या के बाद अब मंगलुरु में एक मुस्लिम युवक की हत्या कर दी गई है. इस हत्या के बाद पूरे मंगलुरु में तनाव का माहौल है. पूरे जिले में धारा 144 लागू है. पुलिस ने लोगों से शुक्रवार की नमाज घरों में ही पढ़ने की अपील की है...

डीएनए हिन्दी: कर्नाटक में हत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार की रात मेंगलुरु के सुरथकाल इलाके में एक युवक की हत्या अज्ञात लोगों ने कर दी. युवक की उम्र 23 साल बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि युवक की पहचान मोहम्मद फाजिल के रूप में हुई है. शुक्रवार की सुबह सूरथकाल की जामा मस्जिद के पास फाजिल का जनाजा रखा गया. यहीं से उसकी आखिरी यात्रा शुरू हुई. फाजिल की आखिरी यात्रा में हजारों की संख्या मों लोग शामिल थे. शुक्रवार को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने पूरे मंगलुरु में धारा 144 लगा दिया है. साथ ही पुलिस ने मुस्लिम समाज से शुक्रवार की नमाज घरों में ही पढ़ने की अपील की है. 

यह घटना तब हुई जब कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई बीजेपी युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेत्तारू के घर के दौरे पर थे. 3 दिन पहले प्रवीण नेत्तारू की हत्या दक्षिण कन्नड़ जिले के बेल्लारे में कर दी गई थी. 

यह भी पढ़ें, क्या 'सर तन से जुदा' के तहत हुई BJP नेता की हत्या? कर्नाटक में तनाव, पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया

मंगलुरु के एसपी एन शशि कुमार ने बताया कि यह घटना गुरुवार की रात करीब 8 बजे की है. सूरथकाल में कृष्णपुरा काटिपल्ला रोड के पास 4-5 लोगों ने 23 साल के युवक पर बेहरमी से हमला कर दिया. उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.' मोहम्मद फाजिल का पोस्टमॉर्टम हो गया है. उसके अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है. इस घटना के बाद ऐहतिहातन पूरे जिले में धारा 144 लगा दिया गया है.

घटनास्थल पर मौजूद एक शख्स ने कहा कि फाजिल किसी परिचित से बात कर रहा था. तभी कुछ लोग पीछे से आए और उस पर आरोप लगाने लगे. फाजिल ने भागने की कोशिश की, लेकिन उन लोगों ने पीछा किया और बेरहमी से पीटा और चाकू गोद कर मार डाला.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.