Viagra Overdose Case: यूपी के युवक ने ले ली वियाग्रा की ओवरडोज, जान पर बन आई

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 08, 2022, 01:19 PM IST

वियाग्रा की ओवरडोज

मर्दाना ताकत बढ़ाने के लिए यूपी के एक 28 साल के लड़के ने वियाग्रा की ओवरडोज ले ली. उसकी जान पर बन आई. ऑपरेशन कर जान बचाई गई...

डीएनए हिन्दी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में एक अलग ही मामला सामने आया है. इसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल 28 साल के एक युवक की हाल ही में शादी हुई थी. वह वैवाहिक जीवन का अति आनंद लेना चाहता था. इस चाहत की वजह से उसने अपनी जिंदगी को खतरे में डाल दिया. 

मामला यूं शुरू हुआ कि शादी के बाद युवक के दोस्तों ने उसकी मार्दानगी को लेकर ललकारा. दोस्तों ने उसे सेक्स पावर बढ़ाने की दवा लेने की सलाह दे दी. दोस्तों की सलाह पर उसने वियाग्रा (Viagra) की ओवरडोज ले ली. इसकी वजह से युवक की हालत खराब हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. उसकी जान बचाने के लिए डॉक्टरों को ऑपरेशन तक करना पड़ा.  

दरअसल युवक ने बिना डॉक्टर से सलाह लिए रोजाना 30 मिलीग्राम वियाग्रा खाना शुरू कर दिया. बाद में उसने 200 मिलीग्राम वियाग्रा खा ली.  यह उसके लिए जी का जंजाल बन गया.

युवक के प्राइवेट पार्ट में इतना तनाव बढ़ गया कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा था. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जब डॉक्टरों ने यह मामला देखा तो वे भी दंग रह गए. उन्होंने तुरंत ऑपरेशन का निर्णय लिया. ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने उसकी जिंदगी नॉर्मल कर दी है, लेकिन उसे प्राइवेट पार्ट में तनाव की समस्या जीवनभर झेलनी पड़ेगी.