ठग ने शहीद की विधवा तक को नहीं छोड़ा, 20 लाख रुपये ऐंठे!

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 23, 2022, 01:21 PM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

दिल्ली से एक बेहद शर्मनाक खबर सामने आई है. यहां एक ठग ने सोने में निवेश कर बड़े मुनाफे का लालच देकर एक शहीद की विधवा से 20 लाख रुपये ठग लिए हैं. 11 महीने के संघर्ष के बाद पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है...

डीएनए हिन्दी: ठग और बदमाश किसी को नहीं छोड़ते. दिल्ली में आतंकियों के साथ लोहा लेते हुए कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए जवान की पत्नी अब ठगी की शिकार हो गई हैं. बताया जा रहा है कि पति की शहादत के बाद पीड़िता को सरकार की तरफ से 20 लाख रुपये की मदद मिली थी. ठगों को इसकी भनक लग गई. उन्होंने पीड़िता से संपर्क साधा और सोने में निवेश से मोटा मुनाफा का लालच देकर पैसे ठग लिए. पीड़िता ने 11 महीने पहले ही इसकी शिकायत की थी. अब जाकर इस मामले में FIR दर्ज की गई है.

बताया जा रहा है कि पीड़िता का नाम नीतू सिंह है. उनके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. वह दक्षिण दिल्ली में रहती हैं. नीतू मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जौनपुर की रहने वाली हैं. नीतू के पति का नाम संजय सिंह था. वह सीआरपीएफ में सब-इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे. 2016 की बात थी और उनकी तैनाती कश्मीर में थी. पुलवामा के पंपोर में आतंकवादियों ने बड़ा हमला किया था. उसमें 8 जवानों के साथ संजय सिंह भी शहीद हो गए. संजय की शहादत पर सरकार ने उनके परिवार की मदद की. उन्हें 20 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई.

यह भी पढ़ें, दर्दनाक: कर्ज के बोझ तले दबा था, पत्नी और बच्चों को दिया जहर, खुद फंदे से लटका

हिन्दुस्तान में छपी खबर के मुताबिक, नीतू सिंह ने बताया कि दिल्ली के देवली में ब्लू स्टार ज्वेलर के नाम से एक दुकान है. दुकान के मालिक का नाम कुशल कंवर है. उसने पीड़िता को बताया कि बैंक में बहुत कम रिटर्न मिलता है. ऐसे में वह सोने में पैसा निवेश करे उसे बढ़िया मुनाफा मिलेगा. नीतू कहना है कि एक साल तक कोई रिटर्न नहीं मिलने पर जब कुशल कंवर के पास गई तो उसने कहा कि सोने की दाम गिरावट आई है और उसे नुकसान हो गया है. बाद में उसने पैसा देने से ही इनकार कर दिया. 

यह भी पढ़ें, पत्नी ने दी पति की सुपारी, बदमाशों ने कर दिया 'खेल', पढ़ें, प्यार, नफरत और साजिश की पूरी कहानी!

नीतू ने बताया कि मैं इस पैसे अपने बच्चों के लिए घर बनाना चाहती थी, लेकिन अब यह पूरा होता नहीं दिख रहा है.