डीएनए हिंदीः पंजाब में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann) के 100 दिन पूरे होने के बाद आज पहली मंत्रिमंडल विस्तार होगा. मंत्रिमंडल विस्तार में 5 नए मंत्रियों की एंट्री हो सकती है. आज शाम 5 बजे राजभवन में नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जा सकती है. इन मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद मान के मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या मुख्यमंत्री समेत 15 हो जाएगी. पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित मंत्रिमंडल में शामिल होने वालों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.
सूत्रों के अनुसार नए मंत्रियों में द्वाबा और माझा इलाकों को प्रतिनिधित्व मिल सकता है. क्योंकि मुख्यमंत्री भगवंत मान के मंत्रिमंडल में इस समय ज्यादातर मंत्री मालवा इलाके से हैं. कहा जा रहा है कि एक महिला विधायक समेत 5 या 6 नए मंत्रियों को आज शपथ दिलाई जा सकती है. इस समय सीएम मान के मंत्रिमंडल में केवल डॉ. बलजीत कौर एकमात्र महिला मंत्री हैं.
ये भी पढ़ेंः बढ़ेंगी सरकार की मुश्किलें! Kisan Morcha ने किया बड़ा ऐलान, लोगों को फिर होगी परेशानी
किन्हें मिल सकती है मंत्रीपद?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कैबिनेट में 5 विधायकों को जगह दी जा सकती है. इनमें पहला नाम डॉ. इंदरबीर सिंह का है जो अमृतसर दक्षिण से विधायक हैं. वहीं संगरूर की सुनाम सीट से दूसरी बार विधायक चुनकर आए अमन अरोड़ा को भी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. लिस्ट में तीसरा नाम फौजा सिंह सरारी का है सरारी गुरू हर सहाय से विधायक हैं. चौथा नाम चेतन सिंह जोड़ामाजरा जो कि पटियाला से विधायक हैं. पांचवा नाम अनमोल गगन मान का है जो खरड़ से विधायक हैं.
ये भी पढ़ेंः CM एकनाथ शिंदे की अग्निपरीक्षा आज, फ्लोर टेस्ट का सामना करेगी नई सरकार
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.