राजस्थान: जिस 'लड़के' पर लगा नाबालिग से रेप का चार्ज वह निकली लड़की, पुलिस भी हो गई हैरान

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 17, 2022, 03:15 PM IST

सांकेतिक तस्वीर.

Sirohi Crime News: पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि रेप का झूठा मामला बनाया गया था. रेप और किडनैपिंग दोनों आरोप गलत हैं.

डीएनए हिंदी: राजस्थान के सिरोही जिले में रेप के मामले में एक हैरान कर देने वाला एंगल सामने आया है. जिस शख्स पर रेप का आरोप लगाया है गया है, वह महिला है. उसी पर शिकायतकर्ता ने रेप और किडनैपिंग का आरोप लगाया था. शिकायत के बाद पुलिस आरोपी को लेकर थाने चली गई. वहां उसे लॉकअप में कैद कर दिया. आरोपी कहती रही कि वह पुरुष नहीं है फिर भी पुलिस ने नहीं सुनी.

पुलिस ने कहा कि आरोपी पुरुषों के तरह कपड़े पहनती है लेकिन महिला है. पुलिस ने आरोपी महिला को अपहरण के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. 

Pathaan Controversy: 'मुसलमानों का मजाक बन जाएगा', उलेमा बोर्ड ने Shah Rukh Khan पर लगाए गंभीर आरोप

क्या है पूरा मामला?

महिला थाना की थाना प्रभारी माया पंडित ने ने कहा, '28 नवंबर को एक केस दर्ज किया गया था कि शंकर नाम के एक आरोपी ने एक नाबालिग लड़की को अगवा कर उससे दुष्कर्म किया. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पांच दिसंबर को थाने ले आई.'

 'जहां लगे ये फिल्म उस थिएटर को फूंक दो,' दीपिका-शाहरुख के 'बेशर्म रंग' गाने पर फूटा अयोध्या के संत का गुस्सा  

आरोपी चीखती रही, 'मैं पुरुष नहीं हूं'

आरोपी के दावे पर पुलिस सकते में आ गई क्योंकि वह महिला नजर नहीं आ रही थी. उसके कपड़े पुरुषों की तरह ही थे. जब आरोपी का मेडिकल टेस्ट कराया गया तब जाकर वह महिला साबित हुई. आरोपी इस दौरान पुलिस से बार-बार कहती रही कि वह पुरुष नहीं बल्कि पुरुष के भेष में रहने वाली महिला है. महिला करीब 3 साल पहले एक बच्चे को जन्म दे चुकी है. अब उसकी बेटी तीन साल की हो चुकी है.

Besharam Rang Controversy: Smriti Irani ने भी पहनी थी 'भगवा बिकिनी', TMC नेता ने शेयर किया 24 साल पुराना Video
 
रोजी-रोटी के लिए पहनी थी मर्दों के कपड़े

थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपी पर बलात्कार का आरोप झूठा पाया गया लेकिन उस पर अपहरण का भी आरोप लगाया गया था, इसलिए उसे किडनैपिंग के चार्ज में अभी रखा गया है. आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कहा कि अपने पति द्वारा छोड़ दिए जाने के बाद वह आजीविका कमाने के लिए इस तरह से पुरुष के भेष में रहने लगी. (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Rajasthan Women Rape Case Crime News police file Rajasthan Police