Jayant Chaudhary क्यों बन गए 'बिश्नोई'? RLD सांसद ने खुद ट्वीट करके बताई खास वजह

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 07, 2022, 12:23 PM IST

जयंत चौधरी

Jayant Singh Name Change: आरएलडी सांसद जयंत चौधरी ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर अपने नाम में बदलाव करते हुए 'बिश्नोई' जोड़ दिया है.

डीएनए हिंदी: राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के मुखिया जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने अपने नाम में थोड़ा बदलाव किया है. ट्विटर पर अपने नाम में बदलाव करते हुए जयंत ने लिखा है कि वह जून महीने के लिए अपना नाम 'जयत सिंह बिश्नोई' कर रहे हैं. जयंत चौधरी ने अपने ट्वीट में इस बदलाव की वजह भी बताई है.

जयंत चौधरी ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'क्या आप जानते हैं, मेरे नाम में चौधरी अजित सिंह जी की इच्छा अनुरूप कुमार भी है? माताजी के स्मृति में और शांतिप्रिय बिश्नोई समाज के सम्मान में जून माह के लिए ट्विटर पर नाम जोड़ा है. ऐसे वक्त जब धर्म और जाति पर आधारित बंटवारों पर चर्चा है, शायद कुछ लोगों की आंखों से पर्दे उठ जाएं!'

यह भी पढ़ें- मूसेवाला केस में एक और वीडियो आया सामने, ऑल्टो कार में पेट्रोल भराते दिखे शूटर्स

सिद्धू मूसेवाला की हत्या में आया लॉरेन्स बिश्नोई गैंग का नाम
दरअसल, पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में लॉरेन्स बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया है. इसके बाद कुछ लोगों ने 'बिश्नोई' समुदाय को निशाना बनाना शुरू कर दिया. जयंत चौधरी ने इसी के जवाब में अपने नाम में बदलाव किया है और लोगों को संदेश देने की कोशिश की है. बता दें कि जयंत चौधरी की मां राधिका सिंह भी शादी से पहले बिश्नोई समुदाय से ताल्लुक रखती थीं.

इससे पहले भी जयंत चौधरी ने बिश्नोई समाज को निशाना बनाए जाने पर सवाल उठाए थे. उन्होंने ट्वीट किया था, 'कुछ मीडिया एक आपराधिक समूह को बार-बार बिश्नोई गैंग बताकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग रहने वाले, शांतिप्रिय बिश्नोई समाज की भावना आहत कर रहा है! 

यह भी पढ़ें- सिद्धू मूसेवाला के पैतृक गांव जाएंगे राहुल गांधी, आज परिवार से करेंगे मुलाकात

बिश्नोई समुदाय ने भी लॉरेन्स बिश्नोई के गैंग को 'बिश्नोई गैंग' कहे जाने पर आपत्ति जताई थी. आपको बता दें कि लॉरेन्स बिश्नोई इस समय जेल में बंद है. सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में पुलिस को शक है कि लॉरेन्स बिश्नोई ने ही हत्या करवाई. लॉरेन्स बिश्नोई इससे पहले सलमान को भी जान से मारने की धमकी दे चुका है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Jayant Chaudhary sidhu moosewala RLD lawrence bishnoi Bishnoi Gang