डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के बेतुल में दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां एक एसयूवी और बस की टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है. यह बस दुर्घटना शुक्रवार रात 2 बजे हुई. बेतुल एसपी शिमला प्रसाद द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अमरावती जिले की तरफ से आ रही एक एसयूवी सड़क पर चल रही खाली बस से जा टकराई. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि एसयूवी में ड्राइवर सहित 11 लोग सवार थे. सभी लोग हादसे में मारे गए. इस गाड़ी ने ही बस में टक्कर मारी. हादसे में मारे जाने वाले सभी लोग मजदूर थे. ये सभी पिछले 20 दिनों से अमरावती के एक गांव में काम कर रहे थे. गुरुवार को वह एसयूपी में सवार होकर अमरावती से निकले थे और शुक्रवार को हादसे का शिकार हो गए. उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पढ़ें- रीवा सड़क हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान
बैतूल पुलिस नियंत्रण कक्ष के सहायक उप निरीक्षक शिवराज सिंह ठाकुर ने बताया कि दुर्घटना जिला मुख्यालय से करीब 36 किलोमीटर दूर भैंसदेही रोड पर हुई. उन्होंने कहा, "देर रात करीब दो बजे हुई इस दुर्घटना में छह पुरुषों, तीन महिलाओं, पांच साल की एक लड़की और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई."
पढ़ें- UP: कानपुर में भीषण रोड एक्सीडेंट, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 26 लोगों की मौत, कई घायल
पुलिस के अनुसार, मृतक मजदूर थे, जो पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के अमरावती से यहां अपने घर लौट रहे थे. शिवराज सिंह ठाकुर ने कहा कि दुर्घटना इतनी गंभीर थी कि कुछ पीड़ितों के शवों को गैस कटर की मदद से क्षतिग्रस्त एसयूवी से निकालना पड़ा. बाद में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने कहा कि प्राथमिक जांच से पता चलता है कि चालक को नींद आने के बाद एसयूवी बस में जा टकराई.
इनपुट- ANI/भाषा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.