डीएनए हिंदीः सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला को डिलीवरी के लिए लाया गया था लेकिन अस्पताल प्रशासन ने उसे भर्ती नहीं किया. प्रसव पीड़ा होने के बाद महिला ने अस्पताल परिसर में ही बच्चे को जन्म दे दिया. इस मामले में अस्पताल प्रशासन की लापरवाही सामने आई है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.
मामला देर रात का है. यहां एक महिला को डिलीवरी के लिए लेकर आया गया था. महिला को अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया. इसी बीच सुबह महिला की तबियत बिगड़ने लगी. महिला दर्द से चिल्लाने लगी लेकिन अस्पताल प्रशासन ने उसे भर्ती नहीं किया आसपास मौजूद महिलाओं ने पीड़िता की डिलीवरी कराई. बताया जा रहा है कि बच्चे और महिला की हालत ठीक है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली हाईकोर्ट करेगा अग्निपथ योजना पर फैसला, सुप्रीम कोर्ट ने ट्रांसफर की याचिकाएं
परिजनों का आरोप है कि महिला को देर रात ही अस्पताल लाया गया था लेकिन उसे भर्ती नहीं किया गया. वीडियो में भी साफ दिखाई दे रहा है कि महिला दर्द से चिल्ला रही है. उसके आसपास मौजूद महिलाओं ने उसकी मदद दी. वीडियो में अस्पताल के गार्ड भी दिखाई दे रहे हैं. हालांकि मामले के सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने महिला और बच्चों दोनों को भर्ती कर लिया. इस मामले की जांच का भी आश्वासन दिया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.