Azam Khan convicted: हेट स्पीच केस में आजम खान को तीन साल की सजा, छिनेगी विधायकी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 27, 2022, 04:58 PM IST

समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान. (फाइल फोटो)

हेट स्पीच केस में आजम खान की मुश्किलें बढ़ गई हैं. अब उनकी विधायकी भी छिनने वाली है.

डीएनए हिंदी: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता आजम खान (Azam Khan) को रामपुर कोर्ट से एक और बड़ा झटका लगा है. आजम खान को कोर्ट ने दोषी करार दिया है. उन्हें अदालत ने तीन साल की सजा सुनाई गई है. आजम खान की विधायकी भी छीनी जा सकती है. ऐसे में उन्हें दोबरा झटका लगना तय माना जा रहा है.

आजम खान ने साल 2019 में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया था. कोर्ट ने इसी केस में उन्हें दोषी करार दिया है. उनके खिलाफ सजा तय की गई है.

Azam Khan हेट स्पीच के मामले में दोषी करार, थोड़ी देर में सुनाई जाएगी सजा

क्यों बढ़ी हैं आजम खान की मुश्किलें?

आजम खान पर योगी आदित्यनाथ और तत्कालीन जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का भी आरोप है. ऐसे में आजम खान अब बुरी तरह से घिर गए हैं.

आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी से बेशकीमती क‍िताबें बरामद, दीवार तोड़कर हो रही खुदाई

आजम खान की जाएगी विधायकी

आजम खान की विधायकी खतरे में है. अब राज्य की विधानसभा सदस्यता खोने का खतरा उन पर मंडरा रहा है. आजम खान के खिलाफ भ्रष्टाचार, चोरी, भू माफिया समेत 90 केस दर्ज हैं. उन्हें धोखाधड़ी के एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी थी. उन्हें दो साल तक जेल में गुजारना पड़ा था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.