परीक्षा में कम नंबर पर भड़के छात्र, शिक्षकों को पेड़ से बांध कर पीटा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 31, 2022, 02:21 PM IST

छात्रों ने शिक्षकों को पेड़ से बांध दिया

दुमका में प्रैक्टिल में कम नंबर मिलने पर एक स्कूल के छात्र भड़क उठे. उन्होंने अपने शिक्षकों को पहले आम के पेड़ से बांध दिया, फिर उनकी पिटाई की. जिला प्रशासन ने जांच टीम गठित कर दी है...

डीएनए हिन्दी: झारखंड के दुमका जिले के एक स्कूल से छात्रों द्वारा शिक्षकों की पिटाई की खबर आ रही है. जिले के गोपीकांदर पहाड़िया आवासीय स्कूल में नौवीं क्लास के छात्रों को प्रैक्टिकल एग्जाम में मिले नंबर को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. बताया ज रहा है कि रिजल्ट से परेशान छात्रों ने कई शिक्षकों को आम के पेड़ से बांध कर पिटाई कर दी.

बाद में शिक्षकों को को छात्रों के चुंगल से छुड़ाकर गोपीकांदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि इस दौरान छात्रों ने तोड़-फोड़ भी की है. घटना की सूचना मिलते ही बीडिओ अनन्त कुमार झा, थाना प्रभारी नित्यानंदर भोक्ता और ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर सुरेन्द्र कुमार हेम्ब्रम ने मामले की जांच शुरू कर दी है. तीनों पदाधिकारियों ने स्कूल के सभी टीचर्स से बारी-बारी पूछताछ की है. 

यह भी पढ़ें, एक लड़की के 'साहस' से डरा पूरा गांव, पढ़ें, झारखंड की मंजू की दिलचस्प कहानी

इनसे पूछताछ के बाद हॉस्टल में भी छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान 3 कीपैड और 10 मोबाइल छात्रों के पास से मिले हैं. जांच टीम ने छात्रों को दी जाने वाली खाने की भी जांच की. इसमें भी भारी गड़बड़ी पाई गई है. छात्रों का आरोप है कि उन्हें प्रैक्टिकल में कम नंबर नहीं दिए गए. इस वजह से 11 छात्र 9वीं बोर्ड में फेल हो गए हैं. इसी के बाद से छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा.

बताया जा रहा है कि स्कूल के 36 छात्रों ने 9वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी. पिछले शनिवार को इसका रिजल्ट आया. इसमें 11 छात्रों को 2 विषयों में डी ग्रेड आया है. अपनी शिकायत को लेकर छात्र स्कूल के प्रिंसिपल रामदेव प्रसाद केसरी के पास गए. उन्होंने कहा कि परीक्षा के वक्त सहायक शिक्षक कुमार सुमन प्राचार्य थे, इसलिए नंबर उन्होंने ही दिए होंगे.

यह भी पढ़ें, नशे में ट्रैक पर सो गया युवक, ऊपर से गुजरीं 3 ट्रेनें, शरीर पर खरोंच तक नहीं!

जब छात्र कुमार सुमन के पास जाकर प्रैक्टिकल का नंबर दिखाने को कहा तो उन्होंने इनकार कर दिया. जब छात्रों ने क्लर्क सोनेराम चौड़े से नंबर दिखाने को कहा तो उन्होंने भी मना कर दिया. इसी के बाद छात्र भड़क गए. उन्होंने क्लर्क और शिक्षकों आम के पेड़ के बांध दिया और पिटाई करनी शुरू कर दी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

dumka news Jharkhand News bihar jharkhand news Crime News in Hindi