Eknath Shinde गुट का आरोप- शिवसेना छोड़कर न चले जाएं कार्यकर्ता, भरवाया जा रहा 100 रुपये का एफिडेविट

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 02, 2022, 06:11 PM IST

शिवसेना में जारी है पार्टी पर कब्जे की लड़ाई

Shiv Sena vs Eknath Shinde: एकनाथ शिंदे गुट ने आरोप लगाया है कि शिवसेना के कार्यकर्ता पार्टी न छोड़ दें इसलिए उनसे 100 रुपये का एफिडेविट भरवाया जा रहा है.

डीएनए हिंदी: एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की बगावत ने शिवसेना (Shiv Sena) के भविष्य पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. एक तरफ एकनाथ शिंदे गुट दावा कर रहा है कि शिवसेना पर उसका हक है. वहीं, पार्टी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने एकनाथ शिंदे को शिवसेना से ही बाहर का रास्ता दिखा दिया है. अब एकनाथ शिंदे गुट ने आरोप लगाए हैं कि उद्धव ठाकरे गुट पार्टी के कार्यकर्ताओं से 100 रुपये का एफिडेविट भरवा रहा है कि वे शिवसेना छोड़कर नहीं जाएंगे. दरअसल, ये दोनों गुट अब शिवसेना पर अपना-अपना दावा कर रहे हैं और खुद को असली शिवसैनिक बता रहे हैं.

शिवसेना पर आरोप लगाते हुए एकनाथ शिंदे गुट के विधायक दीपक केसरकर ने कहा, 'कार्यकर्ता 100 रुपये के एफिडेविट पर दस्तखत कर रहे हैं कि वे शिवसेना नहीं छोड़ेंगे. शिवसेना जॉइन करने पर बांधा जाने वाला शिव बंधन, प्यार का बंधन है और यह अभी भी हमारे साथ है. यह सब करके कार्यकर्ताओं को सिर्फ़ भ्रमित किया जा रहा है.'

यह भी पढ़ें- 10 दिन की NIA रिमांड पर कन्हैयालाल हत्याकांड के चारों आरोपी,  कोर्ट परिसर में हुआ बड़ा बवाल

'उद्धव साहब हमारे नेता, उनके खिलाफ नहीं बोलेंगे'
दीपक केसरकर ने आगे कहा, 'हम उद्धव साहब के बयान के खिलाफ कुछ नहीं कहेंगे. हम अभी भी मानते हैं कि वह हमारे नेता हैं. हमारे पास सभी सवालों के जवाब हैं लेकिन इसकी भी एक सीमा है.' आपको बता दें कि उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के नवनियुक्त मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पार्टी संगठन में शिवसेना नेता के पद से हटा दिया है. शिवसेना का कहना है कि एकनाथ शिंदे ने पार्टी से बगावत की है और बीजेपी के साथ जाने का फैसला पार्टी का नहीं है.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में भी हुआ उदयपुर जैसा हत्याकांड, नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर ले ली जान

उद्धव ठाकरे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी और एकनाथ शिंदे पर जमकर हमला बोला. उद्धव ठाकरे ने कहा, 'जिन लोगों ने ढाई साल पहले अपना वादा पूरा नहीं किया और शिवसेना की पीठ में छुरा घोंपा, वे एक बार फिर से शिंदे को शिवसेना का मुख्यमंत्री बताकर शिवसैनिकों के बीच संशय पैदा कर रहे हैं. वह (शिंदे) शिवसेना के मुख्यमंत्री नहीं हैं. शिवसेना को अलग रखने से शिवसेना का कोई मुख्यमंत्री नहीं हो सकता.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Eknath Shinde Uddhav Thackarey shiv sena maharashtra political crisis