Shraddha Murder Case: आफताब का आज हो सकता है पॉलीग्राफी टेस्ट, दूसरा सेशन होता है काफी महत्वपूर्ण

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 24, 2022, 10:33 AM IST

आफताब पूनावाला के पॉलीग्राफी टेस्ट का आज दूसरा सेशन किया जा सकता है.

Shraddha Murder Case: आफताब के पॉलीग्राफी टेस्ट का एक सेशन हो चुका है. इस टेस्ट के बाद उसका नार्को टेस्ट किया जाएगा.  

डीएनए हिंदीः श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Murder Case) में आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab poonawala) का गुरुवार को पॉलीग्राफी टेस्ट (polygraphy Test) किया जा सकता है. उसका एक सेशन मंगलवार को किया किया गया था. जिसके बाद दूसरा सेशन पूरा नहीं हो पाया है. बता दें कि पॉलीग्राफी टेस्ट तीन सेशन में किया जाता है. पहले सेशन में सामान्य प्रश्न पूछे जाते हैं जबकि दूसरे सत्र में मुख्य प्रश्न पूछे जाते हैं. आखिरी सत्र में प्रश्नों को दोबारा से पूछकर निष्कर्ष पर पहुंचा जाता है. प्रोटोकॉल के तहत पॉलीग्राफिक टेस्ट के 3 सेशन पूरे होने के बाद ही नार्को टेस्ट (Narco Test) किया जा सकता है.

लगातार हो रही छापेमारी
दिल्ली पुलिस की टीम आफताब को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस अभी तक हत्या में इस्तेमाल हुआ हथियार बरामद नहीं कर पाई है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार सिबह महरौली पुलिस की टीम श्रद्धा वलकर मर्डर केस में आफताब को महरौली थाने से लेकर निकली है. पुलिस की टीम उसे निजी गाड़ी से लेकर निकली है. हालांकि उसे कहां ले जाया जा रहा है इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. 

ये भी पढ़ेंः Porn देखने की लत की वजह से जेल पहुंचा छात्र, लड़कियों के वॉशरूम में लगा रहा था कैमरा

दोस्त के साथ चैट आई सामने
इस मामले में आफताब की एक इंस्टाग्राम चैट (Instagram Chat) सामने आई है. आफताब ने इंस्टग्राम पर यह बातचीत अपने और श्रद्धा के कॉमन दोस्त से की थी. यह चैट सितंबर महीने की है यानी श्रद्धा के कत्ल के चार महीने बाद की है. इस चैट में आफताब अपने और श्रद्धा के कॉमन दोस्त से हालचाल पूछने के बाद कहता है, 'श्रद्धा को बोलो कि मुझे कॉल करे'. ("Bro What's up, Where ul been, need to talk to ul, Tell shraddha to call me.") आफताब द्वारा इस कॉमन दोस्त से 17 मिनट और 33 सेकेंड बात होती है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Shraddha Murder Case Aftab Aftab Poonawala polygraphy test