डीएनए हिंदी: श्रद्धा हत्याकांड केस में आरोपी आफताब की शनिवार को 13 दिन की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है. आफताब की पुलिस कस्टडी का आज आखिरी दिन था. इसबीच ही दिल्ली पुलिस आरोपी को मेडिकल जांच के लिए अंबेडकर अस्पताल लेकर पहुंची थी. यहां कोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर आरोपी की न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया. अब दिल्ली पुलिस आरोपी को तिहाड़ जेल भेजेगी.
आफताब में तिहाड़ जेल भेजेगी पुलिस
जानकारी के अनुसार, आफताब को मेडिकल टेस्ट के लिए दिल्ली के अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया. पुलिस कस्टडी आज ही खत्म होने वाली थी. इसी को देखते हुए दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर सगरप्रीत हुडा ने कोर्ट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गुहार लगाई. इसकी मंजूरी देते हुए अस्पताल में ही ऑनलाइन सुनवाई कर कोर्ट ने आरोपी आफताब की 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. दिल्ली पुलिस आज ही आरोपी आफताब को तिहाड़ जेल में शिफ्ट करेगी.
बता दें कि श्रद्धा वालकर हत्याकांड में दिल्ली पुलिस लगातार छानबीन में जुटी है. पुलिस की टीम पांच राज्यों में लगातार आफताब से लेकर श्रद्धा की डिटेल ले रहे हैं. इस कड़ी में पुलिस ने श्रद्धा की हत्या के बाद आफताब से मिलने उसके घर पहुंचने वाली लड़की की भी पहचान कर ली. पुलिस लड़की से भी मुलाकात कर जल्द पूछताछ कर करेगी. इस लड़की को आफताब ने श्रद्धा की हत्या के बाद अपने घर बुलाया था. उस समय तक आरोपी ने श्रद्धा के शव के टुकड़ों को फ्रीज में रखा हुआ था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.