डीएनए हिंदी: साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस से लेकर केंद्र सरकार तमाम दांवे कर रहे हैं, लेकिन लोगों का साइबर अपराधियों के जाल में आकर ठगी का शिकार होना बदस्तूर जारी है. ताजा मामला महाराष्ट्र के अलीबाग से सामने आया है. जहां एक महिला से सोशल मीडिया पर दोस्ती कर शख्स ने ब्रिटेन से उपहार भेजने का झांसा देकर करीब 1.12 करोड़ रुपये की ठगी कर ली. पीड़िता को इसका एहसास बार बार आरोपी द्वारा रुपये की डिमांड किए जाने पर लगा. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.
सोशल मीडिया पर फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करना पड़ा भारी
जानकारी के अनुसार, मुंबई के रायगढ़ स्थित अलीबाग निवासी पीड़ित महिला कोर्ट सुपरिटेंडेंट पद से सेवानिवृत्त हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. जून माह में महिला के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक व्यक्ति से दोस्त हुई थी. शख्स ने खुद को ब्रिटेन के मैनचेस्टर का निवासी होने का दावा किया था. दोनों के बीच कुछ ही दिन बातें हुई थी कि सोशल मीडिया पर मिले शख्स ने उन्हें कॉल करना शुरू कर दिया. शख्स ने उन्हें ब्रिटेन से महंगे गिफ्ट और कुछ नगदी भेजने का दावा किया.
झांसे में आकर करोड़ों लूटा बैठी महिला अधिकारी
पुलिस को दी शिकायत में महिला अधिकारी ने बताया कि शख्स के गिफ्ट भेजने की बात कहने पर उनके पास अलग अलग नंबरों से कॉल आने लगे. कॉल करने वालों ने दावा किया कि उसके लिए सोने और नगदी के रूप में ब्रिटेन से भेजे गये उपहार हैं, लेकिन इसके लिए आप को सीमा शुल्क देना होगा. महिला ने पहले तो फोन काट दिया, लेकिन बार बार कॉल आने और सोशल मीडिया फ्रेंड के उपहार भेजने का दावा करने पर महलिा झांसे में आ गई. इसी के बाद महिला ने ठगों के कहने पर अलग अलग खातों में रुपये ट्रांसफर कर दिए, धीरे धीरे कर यह रुपये करीब 1.12 करोड़ रुपये हो गए. इसके बाद आरोपियों ने उन्हें कॉल करना बंद कर दिया.
ऐसे हुआ ठगी का एहसास
महिला को ठगी का एहसास 1.12 करोड़ रुपये भेजने के बाद आरोपियों द्वारा फोन न उठाने पर लगा. गिफ्ट के नाम पर ठगी का पता लगते ही महिला ने साइबर क्राइम की शिकायत अलीबाग पुलिस थाना को दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.