Sonali Phogat Life Story: पढ़ें, सुदेश से सोनाली फोगाट बनने की पूरी कहानी, चप्पल कांड में बटोरी थीं सुर्खियां

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 24, 2022, 02:56 PM IST

सोनाली फोगाट (फाइल फोटो)

Sonali Phogat Life Story: सोनाली फोगाट अब इस दुनिया में नहीं रहीं लेकिन वह जितनी चर्चा में जीते जी थीं, मरने के बाद भी उनकी उतनी ही चर्चा हो रही है. आइए हम सोनाली फोगाट के बारे में विस्तार से सबकुछ जानने की कोशिश करते हैं...

डीएनए हिन्दी: टिक-टॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट अब इस दुनिया में नहीं रहीं. गोवा में उनकी पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया चल रही है. सोनाली फोगाट जिस नाम से अब मशहूर है, वास्तव में यह उनका बदला हुआ नाम था. 21 सितंबर 1979 को जन्मीं सोनाली का शुरुआती नाम सुदेश था. फतेहबाद के गांव भूथनकलां की सुदेश ढाका की शादी संजय सिंह के साथ हुई थी.

शादी के बाद ही सुदेश का नाम सोनाली हो गया. सोनाली ने अपने करियर की शुरुआत हिसार के दूरदर्शन केंद्र में बतौर एंकर के रूप में की थी. इसके बाद उसने मानों कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. संजय सिंह सोनाली की बहन के देवर थे, यानी सोनाली और उनकी बहन दोनों का विवाह एक ही परिवार में हुआ था. ध्यान रहे कि संजय सिंह की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. संजय सिंह का शव उनके फार्म हाउस पर मिला था.  उस वक्त सोनाली मुबंई में थीं.

यह भी पढ़ें, सोनाली फोगाट के परिवार का दावा, प्रॉपर्टी के लिए PA सुधीर सांगवान ने की हत्या, CBI जांच की मांग

संजय के निधन के बाद सोनाली राजनीति में सक्रीय हो गई थीं. बताया जाता है कि ये सब उनकी सास के कहने पर हुआ था. सोनाली जब भी घर से कहीं बाहर जातीं तो अपने पारिवारिक सदस्यों को इस बारे में सूचना देकर जाती थीं.

2019 में उतरी थीं चुनावी मैदान में
सोनाली फोगाट ने साल 2019 में बीजेपी की टिकट पर हरियाणा के राजनीति में कद्दावर परिवार भजन लाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ चुनाव लड़ा था. हालांकि, सोनाली इस चुनाव में हार गई थीं, लेकिन उन्होंने कुलदीप बिश्नोई को जबरदस्त टक्कर दी थी. इसके बाद से सोनाली आदमपुर में काफी सक्रीय हो गई थीं.

यह भी पढ़ें, Sonali Phogat ने पति की मौत के बाद झेला था टॉर्चर, अकेली औरत की जिंदगी पर कही थी ये बात

कुलदीप बिश्नोई की जब बीजेपी में एंट्री की चर्चा चल रही थी, उसके बाद से सोनाली मुखर होकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर कर रही थीं. हालांकि, अभी कुछ दिन पहले कुलदीप और सोनाली की ढंढूर में एक फार्म हाउस पर मुलाकात भी हुई थी. इसके बाद से दोनों के इस मुलाकात के बाद साकारात्मक बयान सामने आए थे.

हरियाणवीं कल्चर को देती थीं बढ़ावा
सोनाली फोगाट कई हरियाणवीं एल्बम में भी काम कर चुकी हैं. इसके साथ ही उन्होंने बिग बॉस 14 में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी. सोनाली कई टीवी सीरियल और वेब सीरिज में भी काम कर चुकी हैं. सोनाली फोगाट की हरियाणवीं कल्चर का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अभी कुछ दिन पहले उन्होंने भी आदमपुर में तिरंगा यात्रा निकाली थी. उस दौरान वह पूरी तरह हरियाणावी वेशभूषा में नजर आ रही थीं.

मार्केट कमिटी के सचिव से विवाद में चर्चा में आई थीं
सोनाली आदमपुर एरिया में मार्केट कमिटी सचिव के साथ हुए विवाद के बाद वह खूब चर्चा में आई थीं. ये बात जून 2020 की है. सोनाली का इस प्रकरण को लेकर कहना था कि सचिव ने उन्हें अपशब्द कहे थे. उस वक्त सचिव की शिकायत पर सोनाली पर केस भी हुआ था. इसके साथ ही प्रदर्शन भी हुए थे. वहीं, सोनाली ने भी इस मामले को लेकर सचिव के खिलाफ भी केस दर्ज करवाया था. बाद में दोनों पक्षों में पंचायत भी हुई. उस मामले में सोनाली का चप्पल मारने का वीडियो खूब वायरल हुआ था.


गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें