डीएनए हिन्दी: कुछ दिन पहले ही अयोध्या के पास बने योगी मंदिर अब विवादों में घिर आई है. खबर आ रही है कि मंदिर के भीतर निर्मित योगी आदित्यनाथ की मूर्ति रहस्मय तरीके से गायब हो गई है. जब यह मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो वह जांच में जुट गई है.
राम जन्मभूमि से महज 15 किलोमीटर दूर स्थित पूराकलंदर थाने के कल्याण भदरसा मजरे में निर्मित योगी मंदिर से सीएम योगी की धनुषधारी मूर्ति रहस्यमय तरीके से गायब हो गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि मूर्ति को पुलिस की गाड़ी में आए लोग उठाकर ले गए हैं. हालांकि, पुलिस इससे साफ-साफ इनकार कर रही है.
पुलिस का मानना है कि मंदिर के निर्माणकर्ता प्रभाकर मौर्या ने खुद ही मूर्ति गायब करवाई है. इस बीच प्रभाकर मौर्या भी गायब बताया जा रहा है. प्रभाकर मोबाइल नंबर भी स्वीच ऑफ है. साथ ही यह बताया जा रहा है कि जिस जगह पर मंदिर बनी हुई है वहां की जमीन की पैमाइश के लिए रविवार को राजस्व विभाग की टीम भी गई थी.
यह भी पढ़ें, जनवरी 2024 तक श्रद्धालुओं के लिए शुरू हो जाएगा राममंदिर, क्या होगी खासियत?
ध्यान रहे कि कल्याण भदरसा मजरे के मौर्या के पुरवा में योगी मंदिर का निर्माण हाल ही में किया गया था. इसका निर्माण प्रभाकर मौर्या नाम के एक शख्स ने करवाया है. वह खुद को सीएम योगी का प्रचारक बताता है. मंदिर निर्माण की जानकारी मिलने के बाद आस-पास के गांवों में यह कौतूहल का विषय था. दूर-दूर से लोग मंदिर देखने आने लगे.
यह भी पढ़ें, Ayodhya को वर्ल्ड क्लास शहर बनाने के लिए मास्टर प्लान, जानें क्या कुछ खास होगा!
इस बीच प्रभाकर के चाचा ने ही पुलिस में यह शिकायत दर्ज करवा दी कि इस मंदिर का निर्माण आसपास की जमीन को हथियाने के लिए किया गया है. इस शिकायत के बाद प्रशासन ने अपनी जांच शुरू कर दी.
इसी बीच रविवार को मंदिर के अंदर लगी योगी आदित्यनाथ की प्रतिमा गायब हो गई. प्रतिमा गायब होने के बाद आसपास चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मू्र्ति को पुलिस उठाकर ले गई है. वहीं पुलिस का कहना है कि प्रभाकर मौर्या ने भी मूर्ति गायब करवाई है. हालांकि, सच क्या है यह किसी को पता नहीं है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.