'अगर मैं महाठग तो सत्येंद्र जैन ने मुझसे क्यों लिए 50 करोड़?' सुकेश चंद्रशेखर ने फिर फोड़ा लेटर बम!

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 07, 2022, 10:37 AM IST

Sukesh Chandrasekhar letter: महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को तीसरी चिट्ठी लिखी है.

डीएनए हिंदीः महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) ने दिल्ली के उपराज्यपाल (Delhi LG) विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) को एक और चिट्ठी लिखी है. तीसरी चिट्ठी में सुकेश में आम आदमी पार्टी (AAP) नेता सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) पर फिर गंभीर आरोप लगाए हैं. सुकेश में एक बार फिर सत्येंद्र जैन को 50 करोड़ रुपये दिए जाने की चिट्ठी में जिक्र किया है.  

सत्येंद्र जैन से पूछा-क्यों लिए 50 करोड़ रुपये?
सुकेश चंद्रशेखर में एलजी को लिखी चिट्ठी में इस बार सीएम अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछे हैं. सुकेश ने पूछा कि अगर मैं देश का सबसे बड़ा ठग हूं, तो फिर अपने मुझ जैसे ठग को राज्यसभा सीट का ऑफर देकर 50 करोड़ रुपये क्यों लिए? चिट्ठी में यह भी पूछा कि आपने (केजरीवाल) मुझसे और कारोबारियों को पार्टी से जोड़कर 500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए कहा था. इसके बदले मुझे पार्टी में कर्नाटक में बड़ा पद भी ऑफर किया जा रहा था.

सीबीआई जांच की मांग
सुकेश ने 4 नवंबर को भी उपराज्यपाल को चिट्ठी लिख पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की थी. सत्येंद्र जैन और पूर्व डीजी तिहाड़ संदीप गोयल की शिकायत एलजी को करने के बाद सुकेश ने अब तीन और पेज का शिकायती पत्र एलजी को भेजकर फिर से सीबीआई जांच की मांग की है. बता दें कि सुकेश में पहली चिट्ठी 7 अक्टूबर को लिखी थी. इसके बाद 4 नवंबर को एक और चिट्ठी लिखी. चिट्ठी में लिखा कि पूर्व कमिश्नर कर्नाटक भास्कर रॉव को मैंने अरविंद केजरीवाल से मिलवाया क्योंकि उनकी बेटी मेरे कॉलेज की दोस्त है और मेरे कहने पर ही भास्कर रॉव को कर्नाटक में पार्टी का हेड बनाया गया?
सत्येंद्र जैन के कहने पर 12.5 करोड़ रुपये डीजी संदीप गोयल को मॉडल टाउन के हल्दीराम और सिविल लाइंस के बीपी पैट्रोल पंप पर कार नंबर DL1CAD 3009 में दिए.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

sukesh chandrasekhar Sukesh Chandrasekhar Third letter Sukesh Chandrasekhar Letters Sukesh Chandrasekhar Allegations on AAP Leaders