डीएनए हिन्दी: लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सलाह को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने गंभीरता से ले लिया है. आजकल तेजस्वी का फिटनेस पर जोर है. राजनीति के अलावा वह खूब वर्कआउट कर रहे हैं. हाल ही में हमने उन्हें क्रिकेट खेलते देखा था. सोमवार को तेजस्वी यादव का एक वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इसमें वह एक जीप को अपनी तरफ खींचते और धकेलते नजर आ रहे हैं.
ध्यान रहे कि कुछ दिन पहले ही पटना दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें वजन कम करने की सलाह दी थी. इसके बाद से वह वर्कआउट पर खूब जोर दे रहे हैं. सोमवार को बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का वीडियो आरजेडी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इस पोस्ट के साथ एक मैसेज भी है. इसमें लिखा गया है कि 'उसे गुमां है कि हमारी उड़ान कुछ कम है. हमें यकीं है कि ये आसमान कुछ कम है.' इस वीडियो अभी तक करीब 14 हजार लोगों ने देखा है. सोशल मीडिया पर भी यह खूब शेयर हो रहा है.
यह भी पढ़ें, थोड़ा वजन कम करो, पीएम मोदी ने दी तेजस्वी यादव को सलाह, लालू यादव का भी पूछा हाल
ध्यान रहे कि शादी के बाद तेजस्वी यादव का वजन तेजी से बढ़ा है. हाल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए पटना आए थे. प्रधानमंत्री के क्रायक्रम में बिहार के सभी दलों प्रमुख नेता मौजूद थे. इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को वजन कम करने की सलाह दी थी. बताया जा रहा है कि इसी के बाद तेजस्वी यादव का फोकस अपने फिटनेस पर है.अब राजनीति के साथ-साथ वर्कआउट पर भी जोर दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें, RJD में तेजस्वी यादव को मिला फ्री हैंड, अब खुद लेंगे सारे नीतिगत फैसला
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.