Udaipur Murder: आरोपियों का पाकिस्तान कनेक्शन आया सामने, तो सफाई देने में जुटा विदेश मंत्रालय

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 30, 2022, 02:54 PM IST

उदयपुर के आरोपी का पाकिस्तान लिंक

Pakistan Connection Udaipur Case: उदयपुर मर्डर केस में आतंकियों का पाकिस्तान कनेक्शन खुलकर सामने आ गया है. खबर है कि दोनों आरोपियों में से एक की पाकिस्तान में ट्रेनिंग हुई थी. हालांकि, पाकिस्तान ने इससे पल्ला झाड़ लिया है और विदेश मंत्रालय सफाई पेश करने में जुट गया है. 

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान ने उदयपुर मर्डर केस का कनेक्शन अपने देश से जोड़ने पर आपत्ति जताई है. दोनों हत्यारों में से एक की पाकिस्तान में ट्रेनिंग की खबरें सामने आ रही हैं. पुलिस और एनआईए आतंकी एंगल से भी जांच कर रही है. इधर पाकिस्तान ने एक बार फिर आतंकियों से अपना पल्ला झाड़ते हुए सफाई पेश की की है. पाक विदेश मंत्रालय की ओर से इस मुद्दे पर आधिकारिक तौर पर बयान दिया गया है.  

विदेश मंत्रालय ने पेश की सफाई 
पाक विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक सफाई पेश की है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज करते हुए कहा कि इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है. साथ ही, हमेशा की तरह भारत पर ही आरोप लगाया है. पाक विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की छवि को खराब करने का प्रयास कर रहा है.

नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर उदयपुर में एक दर्जी की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. जांच एजेंसियों के सामने कुछ तथ्य आए हैं कि हत्या में शामिल दोनों आरोपियों का कनेक्शन पाकिस्तानी संगठन दावते-इस्लामी से है. 

यह भी पढ़ें: Udaipur Murder Case: बीजेपी नेता का तालिबानी बयान, हत्या के बदले हत्या, तभी मिलेगा सबक

आरोपी मोहम्मद गौस का है पाक कनेक्शन 
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस हत्याकांड का एक आरोपी गौस मोहम्मद 2014 में 45 दिनों के लिए कराची गया था. पाकिस्तान में ही उसे हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी गई है. उसने 2018-19 में अरब देशों और नेपाल की कई बार यात्रा की थी. वह पिछले 2-3 साल से पाकिस्तान के 8 से 10 फोन नंबर पर लगातार बात भी कर रहा है.

पुलिस आतंकी घटना के एंगल से भी इस केस की जांच कर रही है. बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी इस हत्या की निंदा करते हुए इसे आतंकी घटना करार दिया है. 

यह भी पढ़ें: Udaipur Murder case: उदयपुर में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंच रहे CM अशोक गहलोत

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.