डीएनए हिन्दी: मुरादाबाद के सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने एक फिर विवादित बयान दिया है. उत्तर प्रदेश के मदरसों के सर्वे पर बयानबाजी करते हुए सपा सांसद ने कहा कि अब अल्लाह से दुआ करो कि तुम्हारे मदरसों पर बुल्डोजर न चलने लगे. उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि असम मदरसों पर बुल्डोजर चल रहा है. उन्होंने आगे यह भी कहा कि अगर यह निजाम खत्म नहीं हुआ तो हम इस्लाम से दूर हो जाएंगे.
डॉक्टर एसटी हसन ने कहा कि सरकार अब यूनिफॉर्म सिविल कोड लाने जा रही है. अगर यह लागू हो गया तो मुसलमानों के सारे अधिकार खत्म हो जाएंगे. मुसलमनों के संस्थाएं खत्म हो जाएंगी. मुस्लिम पर्सनल लॉ खत्म हो जाएगा. तुम अपने बच्चों को क्या दोगे.
डॉक्टर एसटी हसन ने कहा कि 2019 के बाद से जो हालात हमने पार्लियामेंट में देखे हैं वे डरावने हैं. मैं इतना फिक्रमंद हूं कि रातों में नींद नहीं आती. आंखों के आगे अंधेरा नजर आता है. स्थिति कितनी भयावह है यह हमारी कौम को नजर नहीं आ रहा है.
यह भी पढ़ें, सांप्रदायिक सौहार्द की बेहतरीन मिसाल, मुस्लिम परिवार ने घर में कराया देवी जागरण, देखें वीडियो
सरकार ने सीएए-एनआरसी लाई. हालांकि, मुसलमानों ने विरोध किया, लेकिन यह कानून पूरी तरह से लागू होता है तो यह सरकार तुम्हारे बाप-दादाओं से कागज मांगेगी, कहां से लाओगे. फिर तुम्हें बांग्लादेशी और पाकिस्तानी कहकर यहां से भगा दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें, 'हिन्दी क्यों नहीं पढ़ा रहे...' पूछने पर इस्लामिक मिशन स्कूल ने बच्ची को निकाला
बताया जा रहा है कि सपा सांसद का यह बयान कांठ विधानसभा के सराय खजूर गांव का है. उनका यह क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.