क्या नीतीश कुमार के 'हनुमान' RCP सिंह थामेंगे बीजेपी का दामन?

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 04, 2022, 07:18 PM IST

आरसीपी सिंह एवं नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

नीतीश कुमार के 'हनुमान' के नाम से मशहूर केंद्रीय मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. कहा जा रहा है कि वह जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. ध्यान रहे कि आरसीपी सिंह को नीतीश कुमार ने इस बार राज्यसभा का टिकट नहीं दिया है....

डीएनए हिन्दी: नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के 'हनुमान' के नाम से मशहूर केंद्रीय मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह (RCP Singh) को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. कहा जा रहा है कि वह जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. ध्यान रहे कि आरसीपी सिंह को नीतीश कुमार ने इस बार राज्यसभा का टिकट नहीं दिया है. ऐसे में उन्हें 6 महीने के भीतर किसी न किसी सदन का सदस्य बनना होगा नहीं तो उनका मंत्री पद जा सकता है.

सोमवार को ऐसी खबर आने लगी किआरपीसी सिंह बीजेपी में शामिल हो गए हैं. यह खबर उनकी एक तस्वीर के बाद आई. यह तस्वीर हैदराबाद से आई. हैदराबाद पहुंचने पर आरसीपी सिंह का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इसी के बाद से यह चर्चा होने लगी कि आरसीपी सिंह जेडीयू का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें, Nitish Kumar से जुड़े सवाल पर भड़के RCP, कहा-मेरा नाम रामचंद्र, मैं किसी का हनुमान नहीं

यह कन्फ्यूजन पैदा होते ही बिहार बीजेपी के सीनियर नेता सुशील कुमार मोदी का ट्वीट सामने आया. उन्होंने लिखा कि यह समाचार पूरी तरह से भ्रामक है कि आरसीपी सिंह बीजेपी में शामिल हो गए हैं. वह एक सरकारी कार्यक्रम के सिलसिले में हैदराबाद आए होंगे और एयरपोर्ट पर मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्वागत कर दिया.

वैसे लंबे समय से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि नीतीश कुमार द्वारा राज्यसभा टिकट नहीं दिए जाने के बाद आरसीपी सिंह बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. वह बीजेपी कोटा से मंत्री हो सकते हैं. 

सूत्रों की मानें तो आरसीपी सिंह और बीजेपी समय का इंतजार कर रहे हैं. दोनों इस ताक में हैं कि कैसे मौका मिलते नीतीश कुमार को झटका दिया जाए. बीजेपी आरसीपी सिंह को अपने खेमे में लेकर कुर्मी वोटरों में एक संदेश देना चाहती है कि कि वह उनके साथ है. 

यह भी पढ़ें,अजय आलोक समेत केंद्रीय मंत्री RCP सिंह के 4 समर्थक जेडीयू से बाहर

हालांकि, कुछ दिन पहले एक पत्रकार ने उन्हें नीतीश कुमार के हनुमान कह कर संबोधित किया था तो यह सुनते ही केंद्रीय मंत्री उखड़ गए थे. उन्होंने कहा था कि मैं किसी का हनुमान नहीं हूं, मेरा नाम ही रामचंद्र है, आप इसे सुधार लीजिए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर