डीएनए हिन्दी: मोहब्बत की निशानी ताजमहल देखने का ऐसा जुनून शायद इसके पहले आपने नहीं देखा होगा. एक टीनएजर लड़के में ताजमहल को देखने की इतनी प्रबल इच्छा हुई कि उसने अपनी साइकिल 400 रुपये में बेच दी. वह अपने 3 और दोस्तों के साथ ताजमहल देखने कानपुर से आगरा के लिए निकल पड़ा. यह बात उन्होंने अपने मां-पिता को भी नहीं बताई.
सावन नाम के किशोर को उसके दोस्त दीपक ने मोहब्बत की निशानी आगरा के ताजमहल देखने की बात कही. पैसे नहीं था तो दीपक ने कहा कि तुम अपनी साइकिल बेच दो. दीपक की सालह पर सावन ने अपनी साइकिल 400 रुपये में बेच दी और अपने दो अन्य दोस्त अभय और किशन के साथ आगरा के लिए रवाना हो गया.
यह भी पढ़ें, आखिरी बार कब रोशनी से जगमगाया था ताजमहल? अब क्यों नहीं होती है यहां लाइटिंग
आगरा रेलवे स्टेशन से ऑटो से वे तीनों ताजमहल पहुंचे, लेकिन उनके पास टिकट के पर्याप्त पैसे नहीं थे. जो पैसे थे वे भी खत्म हो गए. भूख लगी थी, खाना भी खाना था. फिर उन चारों ने स्टेशन के बाहर एक होटल पर काम किया और उससे 300 रुपये मिले.
इस बीच कानपुर में उनके माता-पिता परेशान थे. उन्होंने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. यही नहीं उन्होंने सड़क जाम भी कर दिया. कानपुर के पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड वहां पहुंचे और उन्हें समय पर कार्रवाई करने आश्वासन दिया.
यह भी पढ़ें, Taj Mahal Basement Photos: ताजमहल के नीचे क्या है? ASI ने दिखा दी 'सच्चाई'
इधर चारों दोस्त आगरा से बिना ताजमहल देखे वापस कानपुर लौट आए. वे बिना टिकट के ही कानपुर लौटे. लेकिन, अपने माता-पिता के डर से चारों अपने घर नहीं गए. हालांकि, पुलिस ने उन चारों को तुरंत ढूंढ लिया और उन्हें उनके परिवार को सौंप दिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.