Yogi Government: अब हेलीकॉप्टर की मदद से 'दंगा' रोकेगी योगी सरकार!

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 15, 2022, 05:15 PM IST

सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब हिंसा रोकने के लिए हेलीकॉप्टर के उपयोग पर विचार कर रही है. सरकार इस मामले में एक्सपर्ट से बात कर रही है...

डीएनए हिन्दी: उत्तर प्रदेश की सत्ता में वापसी के बाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे एक्शन मोड में दिख रहे हैं. एक ओर जहां अपराधी,  माफियाओं और अवैध निर्माण पर बुलडोजर की कार्रवाई लगातार जारी है, वहीं अब योगी सरकार हिंसा से निपटने के लिए हेलीकॉप्टर का प्रयोग करने पर विचार कर रही है.

इस संबंध में यूके डिफेंस एंड सिक्योरिटी एक्सपोर्ट, ब्रिटिश हाई कमीशन और एयरबस हेलीकॉप्टर के प्रतिनिधियों ने एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अवनीश अवस्थी के सामने प्रजेंटेशन दिया.

Stunts on Highway: चलती गाड़ी में नाच रहा था दूल्हा, पुलिस ने थमाया 2 लाख का चालान

अवनीश अवस्थी ने एयरबस के प्रतिनिधियों से पर्यटन, पुलिसिंग एवं ट्रामा में हेलीकॉप्टर के उपयोग के संबंध में प्रस्ताव मांगा था. इसके साथ ही भीड़ नियंत्रण, खाद्य राहत कार्य, आपदा प्रबंधन, मेडिकल इमरजेंसी, नक्सल एरिया की निगरानी में भी हेलीकॉप्टर के प्रयोग के संबंध में भी प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

लखनऊ PUBG हत्याकांड, क्या मर्डर के पीछे बेटा नहीं कोई और है?

यूपी में हेलीकॉप्टर के इस्तेमाल को लेकर दावा किया जा रहा है कि राज्य में बाढ़ के दौरान राहत और बचाव कार्य, पीड़ितों को खाद्य सामग्री व दवाइयों के वितरण, फायर फाइटिंग में हेलीकॉप्टर का उपयोग किया जा सकता है. साथ ही दंगा रोकने में भी हेलीकॉप्टर का उपयोग किया जा सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

CM Yogi Uttar Pradesh up crime news up crime news hindi