डीएनए हिन्दी: उत्तर प्रदेश में झांसी के वायरल वीडियो पर कार्रवाई हो गई है. 'तमंचे पर डांस' करने वाले 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. ध्यान रहे कि बुधवार की रात झांसी के सदर बाजार थाने में डीजे पर पुलिस वालों ने जमकर डांस किया.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. गुरुवार की दोपहर एसएसपी झांसी ने बताया कि इस मामले में थाना प्रभारी सहित 11 पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि सिपाही द्वारा हथियार प्रदर्शन के मामले को भी संज्ञान में लिया गया है. उसका हथियार जब्त कर लिया गया है. साथ ही सभी लोगों के खिलाफ मामले दर्ज कर लिए गए हैं.
गौरतलब है कि बुधवार की देर रात का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वर्दीधारी पुलिसवाले डीजे पर डांस करते नजर आ रहे थे. इस वीडियो में एक पुलिस वाला फायरिंग करते भी नजर आ रहा था.