Prayagraj Violence: कौन है मास्टरमाइंड जावेद पंप, क्यों जुड़ा है नाम के साथ 'पंप'

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 13, 2022, 09:03 AM IST

Javed Pump

जावेद पंप को प्रयागराज के सोशल एक्टिविस्ट के तौर पर जाना जाता है. उसका पूरा नाम जावेद अहमद एलियास पंप है.

डीएनए हिंदी: भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के एक बयान से देश ही नहीं दुनिया भर में बवाल मचा है. इसे लेकर उत्तर प्रदेश के भी कई शहरों में हिंसा हुई. खासतौर पर बीते जुमे की नमाज के बाद कई शहरों हुईं पत्थरबाजी की घटनाओं को लेकर प्रशासन काफी सख्त है. प्रयागराज में इसे लेकर सबसे ज्यादा बवाल देखने को मिला था. इस हिंसा के मास्टरमाइंड रहे जावेद पंप के घर कल बुलडोजर भी चला. जानते हैं कौन है जावेद पंप और कैसे जुड़ा उसके नाम के साथ पंप.

कौन है जावेद पंप 
जावेद पंप को प्रयागराज के सोशल एक्टिविस्ट के तौर पर जाना जाता है. उसका पूरा नाम जावेद अहमद एलियास पंप है.  प्रयागराज में जुमे के दिन हुई हिंसा के पीछे जावेद को ही मास्टरमाइंड बताया जा रहा है.पुलिस जावेद को गिरफ्तार कर चुकी है. इसके अलावा 70 अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है. इन सभी के खिलाफ गैंगस्‍टर और NSA के अलावा और कई धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई है.

ये भी पढ़ें- Sidhu Moose Wala हत्याकांड केस में फरार शूटर संतोष जाधव पुणे से हुआ गिरफ्तार

कैसे नाम के साथ जुड़ा 'पंप'
जावेद 'पंप वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया' का प्रदेश महासचिव है. कई साल पहले वह टुल्लू पंप का काम किया करता था. इसी के बाद से उसके नाम के साथ पंप जुड़ गया और नाम हो गया जावेद पंप. धीरे-धीरे यही नाम उसकी पहचान बन गया.

बेटी भी हिंसा में शामिल 
प्रयागराज पुलिस के मुताबिक जावेद पंप की बेटी भी इस हिंसा में शामिल है. वह दिल्‍ली में पढ़ती है. यूपी पुलिस पंप की बेटी को गिरफ्तार करने के लिए दिल्‍ली पुलिस से संपर्क कर रही है. 

ये भी पढ़ें- Crude Oil के दाम आसमान पर, जाने आपको कितनी चुकानी होगी Petrol और Diesel की कीमत 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Prayagraj Violence demolition in prayagraj javed pump house