Sidhu Moose Wala Murder Case: कौन है मूसेवाला पर दोनों हाथों से गोलियां चलाने वाला 19 साल का अंकित, जानें 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 04, 2022, 04:28 PM IST

मूसेवाला पर चलाई थी गोलियां

Moose Wala Murder Accused Arrest: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के 2 और आरोपियों को दिल्ली से अरेस्ट किया गया है. इनमें से एक अंकित की उम्र सिर्फ 19 साल है और उसने पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता पर गोलियों की बौछार की थी. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी का यह पहला मर्डर है और वह सिर्फ 6 महीने पहले गोल्डी बराड़ गैंग में शामिल हुआ था. 

डीएनए हिंदी: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का केस एक महीने से ज्यादा समय होने के बाद भी अब तक पूरी तरह से सुलझा नहीं है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस मामले में 2 और आरोपियों को भी अरेस्ट किया है. इन दोनों को दिल्ली के आईएसबीटी बस अड्डे से अरेस्ट किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में से एक अंकित सिरसा सिर्फ 19 साल का है. बहुत कम उम्र में ही आरोपी अपराध की दुनिया से जुड़ गया. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, अंकित ने 6 महीने पहले गोल्डी बराड़ का गैंग जॉइन किया था और लगातार ट्रेनिंग ले रहा था. ट्रेनिंग के बाद उसने पहला मर्डर मूसेवाला का किया है. 

सिर्फ नौवीं पास है अंकित, 6 महीने पहले गैंग में हुआ शामिल 
अंकित के बारे में मिली जानकारी में इतना ही पता चला है कि उसने ज्यादा पढ़ाई लिखाई नहीं की है. वह सिर्फ नौवीं क्लास पास है और 6 महीने पहले ही उसने गोल्डी बराड़ गैंग जॉइन किया था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अंकित ने हथियार चलाना सीखा है लेकिन मूसेवाला की हत्या से पहले उसने किसी और का मर्डर नहीं किया था. 

हथियार चलाने में उसने पूरी ट्रेनिंग ली थी और मूसेवाला पर दोनों हाथों से ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. सिद्धू पर सबसे करीब से अंकित ने ही गोलियां चलाई थीं. पुलिस सूत्रों का कहना है कि घटना के दौरान अंकित कई राउंड तक फायरिंग करता रहा था. मर्डर से पहले उसने बुलेट सजाकर सिद्धू मूसेवाला का नाम भी लिखा था.

यह भी पढ़ें: Video: सिद्धू मूसेवाला के नए गाने के रिकॉर्डतोड़ व्यूज़, जानें क्या है SYL विवाद?

Gujragt में जाकर छिप गए थे दोनों आरोपी 
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, अंकित सिरसा और प्रियव्रत फौजी मूसेवाला की हत्या करने वालों में शामिल थे. दोनों ने पंजाबी सिंगर को गोली मारी थी. मर्डर के बाद दोनों गुजरात भाग गए थे और वहीं छुपे हुए थे. 7 जून को दोनों गुजरात से छिपकर दिल्ली पहुंचे थे.

Punjab Police की वर्दी में किया मर्डर 
प्रियव्रत फौजी और अंकित सिरसा ने सिद्धू मूसेवाला पर हमले के वक्त पंजाब पुलिस की वर्दी पहन रखी थी ताकि उन पर कोई शक नहीं कर सके और मर्डर के बाद मौके से भागने में भी मदद मिले. दोनों पंजाब पुलिस की वर्दी में ही घटना स्थल से भागे थे. 

स्पेशल सेल के कमिश्नर एचजीएस धालीवाल ने कहा, 'स्पेशल सेल का प्रयास असल शूटरों को पकड़ने का है जिन्होंने सिद्धू मूसेवाला पर गोलियां चलाई थीं. रविवार को आईएसबीटी से शूटर अंकित सिरसा और सचिन भिवानी को गिरफ्तार किया गया है. अंकित ने ही सबसे करीब से गोली चलाई थी. सचिन भिवानी और इसके एक और साथी कपिल पंडित ने वारदात से पहले और वारदात के बाद इनको सारी सहायता दी थी. इनके अलग-अलग राज्यों में ठहरने और छुपने का इंतजाम किया गया था.'

यह भी पढ़ें: लॉरेन्स बिश्नोई के बाद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को रिमांड पर ले जाना चाहती है पंजाब पुलिस    

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

sidhu moose wala sidhu moose wala murder delhi police sidhu moose wala murder case updates