Noida Eco Village Society की 16वीं मंजिल से गिरकर सोशल मीडिया की मशहूर लेखिका की मौत, पति से हुआ था झगड़ा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 22, 2022, 08:27 PM IST

Shweta yadav Died in Noida: श्वेता की मौत पति से झगड़े के बाद 16वीं मंजिल से गिरने के बाद हो गई. इस खबर के आने बाद सोशल मीडिया पर मातम पसर गया है.

डीएनए हिंदी: ग्रेटर नोएडा के वेस्ट में स्थित ईको विलेज तीन सोसायटी (Eco Village Society, Greater Noida) में रहने वाली लेखिका श्वेता यादव (Shweta Yadav Died) की 16वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई. फेसबुक पर उनकी मौत के बाद से शोक पसर गया है. उनकी फ्रैंड लिस्ट में शामिल लोगों को श्वेता यादव की मौत का यकीन नहीं हो रहा है. उनकी मौत के बाद से फेसबुक पर उनसे जुड़े लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि दंपति में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और इसके बाद मंगलवार तड़के उन्होंने अचानक संतुलन खो दिया और नीचे आ गिरी. श्वेता की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महिला के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. वहीं पुलिस ने पति से भी पूछताछ कर परिवार को शव को सौंप दिया है. 

मूलरूप से जौनपुर निवासी 35 वर्षीय श्वेता यादव ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ईको विलेज तीन सोसायटी में अपने पति और 3 साल की बेटी के साथ रहती थी. श्वेता सोशल मीडिया (Social Media Writer) की जानी मानी लेखिका थी. बताया जा रहा है कि सोमवार को श्वेता का अपने पति से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. मंगलवार तड़के भी दोनों के बीच कुछ बात हुई, इसी के बाद वह 16वीं मंजिल से नीचे आ गिरी. श्वेता की मौके पर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनके परिवार को सूचना देकर शव को कब्जे में ले लिया. 

देर शाम को लौटा परिवार

बेटी की मौत की खबर सुनते ही परिवार के लोग भी हैरान रह गए.वह आनन फानन में जौनपुर से ग्रेटर नोएडा वेस्ट पहुंचे. जहां बिसरख पुलिस ने बेटी का शव परिवार को सौंप दिया. हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि श्वेता कैसे 16वीं मंजिल से नीचे आ गिरी. उन्होंने गुस्से में आकर आत्महत्या की या फिर इसके पीछे की वजह कुछ और है. बिसरख थाना इंचार्ज ने बताया कि परिवार की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई है. 

3 साल की बच्ची के सिर से उठ गया मां का साया

श्वेता यादव फ्रीलांस राइटर थी. वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपने जीवन से लेकर अहम मुद्दों पर टिप्पणी करती थी. साथ ही उनके अचानक जानें से जहां 3 साल की बच्ची से मां का साया उठा गया. वहीं पूरा हंसता खेलता परिवार उजड़ गया. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर