डीएनए हिंदी: देश में हुए एक सर्वेक्षण में दिल्ली के 5 स्कूलों को देश के टॉप 10 स्कूलों में शामिल किया गया है. खास बात यह है कि सर्वेक्षण में टॉप आने वाले ये 5 स्कूल दिल्ली सरकार द्वारा चलाए जाते हैं. टॉप 10 सरकारी स्कूलों की श्रेणी में दिल्ली सरकार के स्कूलों को पहला, दूसरा, नौवां (2 स्कूल) और दसवां स्थान मिला है.
यह रैंकिंग 'एजुकेशन वल्र्ड इंडिया और सी फोर' ने तैयार की है. रैंकिंग तैयार करने के लिए 11,458 लोगों से उनकी राय ली गई. स्कूलों पर अपनी राय जाहिर करने वाले लोगों में देश के कई प्रतिष्ठित शिक्षाविद्, स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक, शिक्षक, प्रिंसिपल व छात्र शामिल थे.
दिल्ली सरकार के द्वारका सेक्टर 10 स्थित राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय ने इस सर्वेक्षण में सबसे अधिक 1048 अंक पाने करने के साथ ही टॉप किया है. दूसरे स्थान पर भी दिल्ली सरकार का ही स्कूल है. दूसरा स्थान 1045 अंक हासिल करने वाले यमुना विहार के राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय तो हासिल हुआ है. टॉप 10 की सूची में नौवें स्थान पर दिल्ली सरकार के 2 स्कूल आए हैं. इनमें से एक दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-1 स्थित राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय है. नौवें स्थान पर ही द्वारका सेक्टर 5 राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय है. इन दोनों स्कूलों ने 995 अंक पाए हैं. 10वें पायदान पर दिल्ली के सूरजमल विहार स्थित राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय है जिसने अंक 992 हासिल किए.
यह भी पढ़ें: Pakistan के कराची में बस में लगी आग, 21 बाढ़ पीड़ितों की जलकर मौत
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के शिक्षा मंत्री एवं उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सरकारी स्कूलों के इस प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि एक वक्त था जब दिल्ली के स्कूल टॉप 100 में भी नहीं आते थे. इस साल की रैंकिंग में देश के टॉप 10 स्कूलों में 5 स्कूल दिल्ली सरकार के हैं. यह पूरी दिल्ली के लिए और आम आदमी पार्टी की सरकार में हर व्यक्ति के लिए गर्व का विषय है.
विभिन्न राज्यों की सरकारों द्वारा संचालित विद्यालयों की कटेगरी में पहले 2 स्थानों के साथ-साथ टॉप 10 में कुल 5 विद्यालयों को जगह मिलने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारियों और शिक्षकों को बधाई भी दी. वहीं केंद्र द्वारा संचालित स्कूलों की श्रेणी में टॉप पर एक साथ आर्मी पब्लिक स्कूल की दो ब्रांच हैं. इनमें से एक स्कूल सदर्न कमांड पुणे और और दूसरा दिल्ली कैंट में है. सर्वेक्षण में इन दोनों ही स्कूलों ने 1127 अंक अर्जित किए हैं जो कि दिल्ली सरकार के नंबर वन स्कूल से कहीं ज्यादा हैं. राज्य सरकारों द्वारा चलाए जाने वाले स्कूलों की श्रेणी में दिल्ली सरकार के द्वारका सेक्टर 10 स्थित राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय ने इस सर्वेक्षण में सबसे अधिक 1048 अंक पाए हैं. केंद्र द्वारा संचालित स्कूलों की श्रेणी में 1126 स्कोर के साथ दिल्ली के धौलाकुआं में स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल है. तीसरे स्थान पर मुंबई स्थित नेवी चिल्ड्रेन स्कूल है. नेवी चिल्ड्रेन स्कूल ने सर्वेक्षण में 1124 अंक हासिल किए हैं.
यह भी पढ़ें: जानिए क्या है 'THALINOMICS', एक दशक में क्या 70% महंगी हुई आपकी थाली
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.