अयोध्या में राममंदिर से पहले बना 'योगी मंदिर', भजन-आरती भी शुरू!

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 19, 2022, 11:14 AM IST

योगी मंदिर

अयोध्या में एक शख्स ने योगी आदित्यनाथ मंदिर का निर्माण करवाया है. इस मंदिर में धनुषधारी रूप में योगी की प्रतिमा लगाई गई है...

डीएनए हिन्दी: भले मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का मंदिर अभी बन ही रहा है, लेकिन अयोध्या से सटे मौर्या के पूरवा में योगी आदित्यनाथ का मंदिर बनकर तैयार हो गया है. यहां बकायदा भजन और आरती भी होती है. इस मंदिर का निर्माण योगी आदित्यनाथ के एक भक्त ने करवाया है. 

अयोध्या से 15 किलोमीटर दूर मसौधा प्रखंड के मौर्या का पूरवा के रहने वाले प्रभाकर मौर्य ने गांव में ही योगी आदित्यनाथ का मंदिर बनवा दिया है. ध्यान रहे कि यहां सिर्फ 3 किलोमीटर दूर भगवान राम के भाई भरत का तपोस्थली भरत कुंड भी है.

यह भी पढ़ें, कब तक बनकर तैयार होगा अयोध्या में राम मंदिर, कितने करोड़ रुपये होंगे खर्च? जानिए सबकुछ

युवक ने मंदिर में योगी आदित्यनाथ की आदमकद मूर्ति लगाई है. इसमें योगी आदित्यनाथ को धनुषधारी भगवान राम की तरह दर्शाया गया है. इस मंदिर का नाम योगी मंदिर रखा गया है. यही नहीं भक्त ने योगी के लिए भजन भी तैयार किया है. वह रोज सुबह-शाम योगी भजन गाते हैं और मंदिर में योगी की आरती करते हैं. मंदिर बनवाने वाले मौर्य प्रभाकर से अगर कोई उनका परिचय पूछता है तो वह खुद को योगी का प्रचारक बताते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

yogi mandir ayodhya ram mandir UP News in Hindi