Assam Flood Photos: आसमान से बरस रही आफत, बाढ़ में डूबे घर, पटरियां, जनजीवन अस्त-व्यस्त
Assam Rain असम में भारी बारिश से आई बाढ़ के कारण हालात चिंताजनक हो गए हैं. राज्य के 20 जिलों के करीब दो लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.
10 हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में फसलें पानी में समा गई हैं. पुल और संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो जाने से कई इलाकों में लोग बाढ़ के पानी में फंसे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, बाढ़ की वजह से 652 गांव बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. इस प्राकृतिक आपदा से अब तक राज्य में एक बच्चे सहित 5 लोगों की मौत हो चुकी है.
बाढ़ की वजह से 202 मकान पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. लगातार बारिश के कारण बीते शनिवार को दीमा हसाओ जिले के 12 गांवों में भूस्खलन हो गया था. बारिश और भूस्खलन को देखते हुए लोगों को घरों में रहने का निर्देश दिया गया है. लोगों को गाड़ी चलाने और खतरे वाले क्षेत्रों में भी जाने से बचने की सलाह दी गई है.
असम में आई बाढ़ से 20 जिलों के लगभग 2 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. लगातार बारिश से आए भूस्खलन से रेल और सड़क संपर्क टूट गया है. सोशल मीडिया पर लोग असम के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. असम के मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश के हालात नियंत्रण में हैं और प्रभावित क्षेत्रों तक हर संभव मदद की जाएगी.
लुमडिंग मंडल में लगातार बारिश, भूस्खलन और जलभराव की वजह से ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने इस क्षेत्र से होकर गुजरने वाली ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है। यहां दो ट्रेनें बाढ़ के पानी में फंस गई थीं. इनमें सवार करीब 1400 यात्रियों को सेना और वायुसेना की मदद से निकाला गया है.