Bhopal Crime: पड़ोसी ने किया 12 वर्षीय नाबालिग का अपहरण, कर्ज चुकाने के लिए बेचने की थी योजना

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 10, 2022, 12:18 PM IST

Image Credit - Zee News

आरोपियों ने कर्ज चुकाने के लिए किया था बच्ची का अपहरण. शोर मचाने पर करंट भी लगाया. मारपीट में नाबालिग के हुआ कई जगह फ्रेक्चर.

डीएनए हिंदीः मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है. जहां भोपाल (Bhopal) के बैरसिया (Berasia) इलाके में 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची का उसके पड़ोसी ने कर्ज चुकाने के लिए अपहरण कर लिया. आरोपियों ने बच्ची के शोर मचाने पर उसे बोरे में भरकर रखा. बच्ची के साथ बर्बरता करते हुए उसे करंट लगाया और उसके साथ मारपीट की. आरोपी बच्ची को बेचने की योजना बना रहे थे. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान कर नाबालिग को बरामद कर मुख्य आरोपी नर्मदा प्रसाद जाटव और उसके साथी राजकुमार जाटव को भी गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ेः Azadi Ka Amrit Mahotsav: 15 अगस्त को इस बार घर-घर फहराया जाएगा तिरंगा, केंद्र सरकार ने की ये खास तैयारी 

बैरसिया (Berasia) थाना पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को बच्ची के पिता जब घर पहुंचे तो उनको बच्ची के घर पर नहीं होने की जानकारी मिली. उन्होंने आसपास बच्ची को ढूंढने की कोशिश की लेकिन कई जगह बच्ची को ढूंढने के बाद भी उसका पता नहीं चला जिसके बाद उन्होंने बुद्धवार शाम को नाबालिग की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए घटना की जांच की. पुलिस ने जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले और नाबालिग बच्ची के आने जाने वाले रास्ते पर लोगों से पूछताछ शुरू की. पुलिस ने बच्ची के रोज के रूटिन की जानकारी ली और उसके आधार पर भी पूछताछ की. पुलिस को पता चला कि बच्ची दोपहर में स्कूल से घर आई थी और उसकी मां उस समय टेलर के यहां गई हुई थी. नाबालिग अपनी मां के पास जाने के लिए घर से निकली. इसी बीच नाबालिग बच्ची नर्मदा प्रसाद जाटव के घर के सामने से निकली तो आरोपी ने उसे हाथ पकड़कर घर में खींच लिया.

यह भी पढ़ेः Delhi Crime: हाईकोर्ट के जज के घर से चोरी, महिला समेत चार गिरफ्तार

आरोपियों ने की बर्बरता 

आरोपी ने बच्ची को घर में खींच लेने के बाद उसे बोरे में बंद कर दिया. इसके बाद उसने अपने मामा के बेटे राजकुमार जाटव को बुला लिया. दोनों आरोपियों ने बच्ची के शोर मचाने पर उसे करंट लगाया और मारपीट की. नाबालिग को इंजेक्शन लगा कर बेहोश भी किया गया. घटना में बच्ची के शरीर में कई जगह फ्रेक्चर भी आए हैं. पुलिस ने सुबह 5 बजे बच्ची को बरामद कर लिया. आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उनके ऊपर कर्ज हो गया था. वह बच्ची का अपहरण कर उसको बेच कर अपना कर्ज चुकाना चाहते थे.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.  

Madhya Pradesh madhya pradesh crime news Bhopal News