डीएनए हिंदी: पश्चिम बंगाल में पांव जमाने की कोशिश में लगी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को एक और बड़ा झटका लग सकता है. बैरकपुर से बीजेपी के सांसद अर्जुन सिंह (BJP MP Arjun Singh) तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल हो सकते हैं. इससे पहले, पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो भी बीजेपी छोड़कर टीएमसी में शामिल हो चुके हैं.
सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि अर्जुन सिंह लंबे समय से बीजेपी से नाराज चल रहे हैं. जल्द ही वह अपने बेटे पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ टीएमसी में वापस आ सकते हैं. अर्जुन सिंह का टीएमसी में वापस आना बीजेपी के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें- Raj Thackeray की पार्टी क्यों हो गई औरंगजेब से इतनी नाराज, मकबरा तोड़ने पर उतारू
बीजेपी पर हमलावर हैं अर्जुन सिंह
अर्जुन सिंह के बारे में कहा जा रहा है कि वह लंबे समय से बीजेपी की कार्यशैली और पार्टी के नेतृत्व से नाराज हैं. उनका कहना है कि बंगाल में बीजेपी को मुद्दों की जानकारी ही नहीं है. हाल ही में अर्जुन सिंह ने कहा था, 'बीजेपी बंगाल में सिर्फ फेसबुक पर है बूथ पर नहीं. बैरकपुर में मुख्य उद्योग जूट मिल है, वह नाश हो जाएगा और मैं बैठा देखता रहूं, ये हो सकता है क्या?'
दरअसल, बैरकपुर लोकसभा सीट के क्षेत्र में आने वाली सात में छह विधासनभा सीटों पर टीएमसी को जीत मिली थी. इस पर अर्जुन सिंह ने कहा, 'मैं विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए जिम्मेदार नहीं हूं. जिन्होंने कैंडिडेट तय किए वे इसके लिए जिम्मेदार हैं. जिन्हें बंगाल की राजनीति की जानकारी नहीं हैं वे केंद्रीय नेतृत्व में हैं.'
यह भी पढ़ें- Gyanvapi Dispute: सपा सांसद शफीकुर्रहमान बोले- जबरन बन रहा राम मंदिर, ज्ञानवापी में नहीं है शिवलिंग
TMC से बीजेपी में गए थे अर्जुन सिंह
अर्जुन सिंह लंबे समय तक तृणमूल कांग्रेस के विधायक थे. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में वह बीजेपी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़े और सांसद बने. अर्जुन सिंह को एक समय पर ममता बनर्जी का करीबी माना जाता था, लेकिन बीजेपी में आने के बाद वह ममता बनर्जी के खिलाफ काफी मुखर रहते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.