डीएनए हिंदी: केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के डारेक्टर सुबोध जायसवाल के नाम पर एक व्यक्ति से 79 लाख रुपये ठगने की साजिश रचने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि दोनों कोलकता निवासी हैं. कोर्ट ने दोनों के खिलाफ लगाए गए आरोपों का संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने एसएल कुलकर्णी नाम के शख्स से कथित तौर पर अपने खेत में एक मोबाइल टावर लगाने और उसे किराए पर देने के मामले में यह राशि वसूलने की साजिश रची थी. अधिकारियों ने बताया कि दोनों ने कुलकर्णी को विभिन्न सामान के तहत 79 लाख रुपये का भुगतान करने के लिए राजी किया, जिसमें कथित तौर पर केंद्रीय जांच एजेंसी को भुगतान किए जाने वाले डिपार्टमेंट भी शामिल थे.
ये भी पढ़ें- कौन है बद्री? जिसके कहने पर श्रद्धा-आफताब आए थे दिल्ली, फिर बनाया 'परफेक्ट मर्डर' प्लान
कोर्ट ने दिया मुकदमा दर्ज करने का आदेश
आरोपियों ने सीबीआई डारेक्टर के नाम से टैक्स भुगतान संबंधी जाली रसीद भी जारी की. उन्होंने बताया कि दोनों को इस साल अगस्त में अगरतला से गिरफ्तार कर दिल्ली लाया गया और अभी वे न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद है. उन्होंने बताया कि सीबीआई ने पहले प्राथमिकी सार्वजनिक नहीं की थी और हाल ही में विशेष अदालत के समक्ष आरोपपत्र दाखिल किया. विशेष अदालत ने दोनों के खिलाफ लगाए गए आरोपों का संज्ञान लिया और मुकदमे पर सुनवाई का आदेश दिया है'
(इनपुट- भाषा)
ये भी पढ़ें - G20 Summit: बाली में पीएम मोदी की डिनर पॉलिटिक्स, जिनपिंग से हाथ मिलाया, बात नहीं की
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.