डीएनए हिंदी: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) ने शनिवार को दसवीं और बारहवीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया. इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में रायगढ़ की सुमन पटेल और कांकेर की सोनाली बाला ने टॉप किया है. सोनाली ने 10वीं में 98.67 प्रतिशत (600 में से 592) अंक हासिल किए हैं.
बता दें कि सोनाली बाला के पिता जयदेव बाला पेशे से शिक्षक हैं और उनकी माता मानोखुशी बाला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं. छत्तीसगढ़ के अतिसंवेदनशील क्षेत्र की रहने वाली सोनाली बाला ने 10वीं में टॉप करके पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है. वह कांकेर जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोण्डाहुर स्कूल में पढ़ती है. सोनाली के पिता का कहना है कि वह पढ़ाई में बहुत मेहनत करती है, आगे भी जारी रखेगी. सोनाली ने कहा कि वह डॉक्टर बनना चाहती हैं.
CG Board Result 2022: छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं का बोर्ड रिजल्ट जारी, टॉपर्स को हेलीकॉप्टर में घुमाएंगे CM
81.15% लड़कियों ने बाजी मारी
बता दें कि रिजल्ट की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बोर्ड अधिकारियों के साथ की थी. कक्षा 10वीं के छात्रों का कुल पास प्रतिशत 74.23% रहा है. इनमें लडकों का पास प्रतिशत 77.03%, जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 81.15% रहा है. छत्तीसगढ़ बोर्ड की ओर से 10वीं की परीक्षा 3 मार्च से 23 मार्च तक आयोजित की गई थी. छात्र अपना रिजल्ट छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.
CBSE के Exam पैटर्न में नहीं होगा बदलाव, बोर्ड ने अफवाहों को किया खारिज
टॉपर्स को हेलीकॉप्टर में घुमाएंगे CM
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 10वीं और 12 की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को हेलिकॉप्टर में घुमाने की घोषणा की है. टॉप करने वाले 10 छात्रों को राज्य सरकार मुफ्त हेलीकॉप्टर सवारी कराएगी. सीएम की तरफ से जल्द ही छात्रों को यह उपहार दिया जाएगा.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करे.