Chandigarh: देर रात कार पर चढ़कर युवती ने किया हंगामा, अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 06, 2022, 01:16 PM IST

chandigrah

बुधवार देर रात कार पर चढ़कर युवती के हंगामे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची थी पुलिस. मामले की जांच जारी. चौधरी परवेज अहमद की रिपोर्ट-

डीएनए हिंदी: चंडीगढ़ के सेक्टर 11-12 की डिवाइडिंग रोड पर बुधवार देर रात एक युवती ने कार पर चढ़कर जमकर हंगामा किया. पुलिस ने काफी कोशिश के बाद युवती को नीचे उतारा और उसे सेक्टर-16 के अस्पताल में लेकर गई. अब सेक्टर-11 थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कार की छत पर हंगामा
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवती ऑल्टो कार पर चढ़कर हंगामा कर रही है. सेक्टर-11 थाना पुलिस और पीसीआर महिला पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और युवती को नीचे उतरने के लिए समझाया लेकिन वह नीचे ही नहीं उतर रही थी. वो गाड़ी की छत पर कभी बैठ रही थी, कभी खड़ी हो रही थी तो कभी लेट रही थी. इस प्रकरण के दौरान मौके पर कई लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. महिला पुलिस काफी कोशिशों के बाद उसे नीचे उतारकर अपने साथ ले गई. पुलिस ने ऑल्टो सवार का बयान भी दर्ज किया. 

ये भी पढ़ें- Mother's Day 2022: मोदी-योगी से केजरीवाल तक... इन 8 नेताओं की मां के बारे में कितना जानते हैं आप?

रेप की कोशिश करने का आरोप
पुलिस ने बताया कि यह युवती मंगलवार को पीजीआई चौकी में शिकायत देने आई थी. वह उत्तराखंड की रहने वाली है और उसने फार्मेसी का कोर्स किया है. ये युवती कुछ दिन पहले पीजीआई के अंदर मेडिकल स्टोर पर नौकरी के लिए आई थी. उसे नौकरी देने से पहले ट्रायल पर रखा गया. वो पहले दिन काम पर आई लेकिन अगले दिन समय पर ड्यूटी पर नहीं आई. इसके बाद उसे नौकरी के लिए मना कर दिया. युवती ने मंगलवार को 100 नंबर पर कॉल किया तो पीजीआई पुलिस उसे चौकी में ले गई. जहां उसने कहा कि मेडिकल स्टोर पर काम करने वाला एक कर्मचारी उसके साथ रेप करने की कोशिश करता है. स्थानीय पुलिस इस मामले की जांच भी कर रही है.

पहले भी कर चुकी है हंगामा
वहीं कई लोगों का कहना था कि इस युवती ने इससे पहले नया गांव इलाके में भी उत्पात मचाया था. अब वो सेक्टर 11 में आकर इस तरह का हंगामा कर रही है. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने युवती का वीडियो भी बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें-  Indore के सब्जी वाले की बेटी बनी जज, रिजल्ट आया तो उसने सबसे पहले किया यह काम

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.