Earthquake: छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटकों से हिली धरती, दफ्तरों में मची भगदड़

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 04, 2022, 01:44 PM IST

Earthquake

Earthquake in Chhattisgarh: छतीसगढ़ के सूरजपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई.

डीएनए हिंदी: छतीसगढ़ के सूरजपुर में गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.7 मापी गई. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (National Centre for Seismology) के मुताबिक, भूकंप के झटके गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे सूरजपुर से 15 किमी दूर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. बताया जा रहा है कि भूकंप आते ही दफ्तरों में भगदड़ मच गई और लोग बिल्डिंगों से निकलकर बाहर आ गए.

इससे पहले राज्य को कोरिया जिले में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. 24 दिन में सरगुजा संभाग में तीसरी बार Earthquake के झटके महसूस किए गए हैं. 29 जुलाई को कोरिया में आधी रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर पैपाने पर इसकी तीव्रता 4.6 मापी गई थी. भूकंप से कोल माइंस में गोफ गिरने से 5 मजदूर घायल हो गए थे.

ये भी पढ़ें- Justice UU Lalit: कौन हैं जस्टिस यूयू ललित? अगले महीने लेंगे भारत के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ

रविवार को नेपाल में आया था भूकंप
बता दें कि रविवार को नेपाल भूकंप (Nepal Earthquake) के झटकों से दहल गया था. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (National Centre for Seismology) के मुताबिक भूकंप के झटके नेपाल की राजधानी काठमांडू (Kathmandu Earthquake) से 147 किमी दूर महसूस किए गए. छुट्टी का दिन होने की वजह से अधिकतर लोग घर पर ही थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक नेपाल में आए भूकंप के इन झटकों का असर बिहार तक महसूस किया गया था. बिहार के कटिहार, मुंगेर, मधेपुरा और बेगूसराय में भी लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

chhatisgrah earthquake earthquake update