Draupadi Murmu को सीएम नीतीश कुमार ने दिया समर्थन, पीएम मोदी का जताया आभार

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 23, 2022, 11:25 AM IST

सीएम नीतीश कुमार

Draupadi Murmu को एनडीए ने बनाया है राष्ट्रपति उम्मीदवार, सीएम नीतीश के समर्थन से जीत की राह हुई आसान.

डीएनए हिंदीः देश में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव (President Election) के लिए सभी राजनीतिक दल तैयारी कर रहे हैं. इसी बीच बिहार (Bihar) की राजनीति से एक बड़ी खबर सामने आयी है. जहां सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने एनडीए (NDA) की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को अपना समर्थन दे दिया है. जानकारी के मुताबिक एनडीए के लिए ये बड़ी राहत भरी खबर है क्योंकि अभी तक सीएम नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अपना पक्ष स्पष्ट नहीं किया था.

यह भी पढ़ेः Video : कौन हैं President Candidate बनीं Draupadi Murmu जिन्होंने ऐलान के बाद किया गजब खेल, देखें वीडियो

बिहार के राजनीतिक दलों का मिला समर्थन

राष्ट्रपति पद के लिए भारत में पहली बार जनजातीय समाज से कोई चेहरा सामने आया है. एनडीए (NDA) ने जनजातीय समाज से ताल्लुक रखने वाली द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है. द्रौपदी मुर्मू पहले झारखंड की राज्यपाल भी रह चुकीं हैं. इस बार राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी के रूप में द्रौपदी मुर्मू को बिहार (Bihar) के राजनीतिक दलों का भी समर्थन मिला है. जीतन राम मांझी के नेतृत्व वाले हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और चिराग पासवान के नेतृत्व वाले लोजपा (रामविलास) दल ने अपना समर्थन दिया है. गहन सोच विचार के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपना समर्थन देने की घोषणा कर दी है.

यह भी पढ़ेः Kanpur Violence: बिरयानी की दुकान में रची गई थी हिंसा की साजिश, पैसे देकर बुलाए गए थे पत्थरबाज

सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

सीएम ने द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) के उड़ीसा सरकार में मंत्री के रूप में किये गए कार्यों के लिए और झारखण्ड की राज्यपाल के रूप में उनकी भूमिका के लिए सराहना की है. साथ ही एनडीए (NDA) की ओर से द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाए जाने पर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) को धन्यवाद दिया है. मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि पीएम मोदी ने फोन कर द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनाए जाने की जानकारी दी, प्रधानमंत्री को इसके लिये हृदय से धन्यवाद.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Bihar President Election 2022 indian president election Draupadi Murmu who is draupadi murmu cm nitish kumar