डीएनए हिंदी: राजस्थान के जोधपुर में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां गैस रिफलिंग के दौरान आधा दर्जन सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 से अधिक घायल हैं. जिनका एमजीएच अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. जिलाधिकारी हिमांशु गुप्ता ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं और आश्वस्त किया है कि घटना में अगर कोई भी दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कानूवी कार्रवाई की जाएगी.
मंदौर के एसीपी राजेंद्र प्रसाद दिवाकर ने बताया कि शनिवार को दिन में करीब दो बजे कीर्ति नगर इलाके में एक घर में अचानक एक दर्जन से अधिक सिलेंडर में विस्फोट हो गया. दिवाकर ने बताया कि सिलेंडर सप्लाई करने वाले भोमाराम लोहार नाम के व्यक्ति के घर पर ये सिलेंडर रखे थे. उन्होंने बताया कि विस्फोट के कारण अभी पता नहीं चला है. उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि सिलेंडर में गैस भरने के दौरान विस्फोट हुआ.
तीन बच्चों समेत 4 की मौत
दिवाकर ने बताया कि हादसे में तीन बच्चे और एक बुजुर्ग हादसे में गंभीर रूप से झुलस गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 16 अन्य को अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. विस्फोट के बाद घर में आग लग गई और उसका एक हिस्सा ढह गया. इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है. विस्फोट में दो मोटरसाइकिल और सिलेंडर ले जाने वाला एक वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है. बचाव अभियान के दौरान घर से चार दर्जन सिलेंडर बरामद किए गए है. सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे. वे घायलों से मिलने अस्पताल भी गए और प्रशासन को उनकी बेहतर देखभाल करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें- 'अडानी की तारीफ' पर राहुल गांधी का जवाब- 60 हजार करोड़ का ऑफर कोई CM मना नहीं करेगा
CM अशोक गहलोत ने जताया दुख
वहीं घटना को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'जोधपुर में मगरा पूंजला एरिया के कीर्ति नगर में गैस सिलेंडर फटने से 4 लोगों की मृत्यु एवं कई लोगों के घायल होने की जानकारी बेहद दुखद है. स्थानीय प्रशासन से पूरी घटना की जानकारी ली है एवं घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.'
(PTI इनपुट के साथ)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.