Delhi Crime: हाईकोर्ट के जज के घर से चोरी, महिला समेत चार गिरफ्तार

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 10, 2022, 11:09 AM IST

Crime news

हाईकोर्ट के जज के यहां हुई थी चोरी. 1.40 की नकदी और चोरी के आभूषणों सहित चार लोग गिरफ्तार. आरोपियों में एक महिला भी शामिल.

डीएनए हिंदीः दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High court) के जज के घर चोरी की घटना ने सबको हैरान कर दिया है. दिल्ली पुलिस ने इस चोरी की इस वारदात में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार इन चार लोगों में एक महिला भी शामिल है. पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि चोरी में शामिल आरोपियों की पहचान जसोला के निवासी संजय तिवारी (34), दक्षिणपुरी के निवासी अजय रावत (36) और बिहार के रहने वाले शत्रुधन कुमार (39) व अंजुला तिवारी (39) के रूप में हुई है.

चोरी का सामान बरामद

पुलिस के मुताबिक आरोपी के पास से 1.40 लाख रुपये की नकदी और घर से चुराए गए आभूषण बरामद किए गए हैं. पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी है कि 30 मई को पुलिस को ग्रेटर कैलाश-1 इलाके में एक घर में चोरी होने की सूचना मिली थी. पुलिस जब घर पहुंची तो घर के पीछे का ताला टूटा हुआ था. घर में दाखिल होने पर पता चला कि पहली मंजिल की एक अलमारी खुली हुई थी.

यह भी पढ़ेः Gyanvapi Case: जज को दी थी धार्मिक उन्माद फैलाने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता 1 मई से घर से बाहर गया हुआ था, घर में तभी से ताला लगा हुआ था. हालांकि उनके परिजन 24 मई को घर की सफाई करने पहुंचे थे. लेकिन परिजन 30 मई को दोबारा किसी काम से घर पहुंचे तो उन्हें घर के पीछे का दरवाजा खुला मिला. पुलिस को जांच में एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें दो लोग घर में पीछे से दाखिल होते नजर आ रहे हैं. पुलिस उपायुक्त (Deputy Commissioner of Police) (दक्षिण) बेनिता मैरी जैकर ने बताया है कि एक आरोपी की पहचान पुलिस ने संजय के रुप में की है जिसे बिहार (Bihar) के सीतामढ़ी से गिरफ्तार किया गया है, जबकि दूसरे आरोपी अजय रावत को दिल्ली के मुबारकपुर से पकड़ा गया है. पुलिस के मुताबिक बाद में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ेः Rajya Sabha Election: राजस्थान में बड़े पैमाने पर क्रॉस वोटिंग का डर, सरकार ने बंद किया इंटरनेट

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

delhi police delhi Crime Delhi Crime News Delhi High Court