Delhi: जामिया नगर की इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग में लगी भीषण आग, दमकल की सात गाड़ियां मौके पर मौजूद

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 08, 2022, 12:23 PM IST

Image Credit - ANI/Twitter

दिल्ली के जामिया नगर में इलेक्ट्रिक वाहन पार्किंग में लगी भीषण आग पर काफी मशक्कत के बाद दमकल ने पाया काबू.

डीएनए हिंदीः दिल्ली (Delhi) के जामिया नगर (Jamia Nagar) से इलेक्ट्रिक वाहन पार्किंग (Electric Motor Parking) में आग लगने की घटना सामने आयी है. जहां घटना में कई वाहन जलकर खाक हो गए हैं. हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. घटनास्थल पर दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं.

दिल्ली अग्निशमन सेवा (Delhi Fire Service) ने घटना की जानकारी देते हुए कहा है कि जामिया नगर (Jamia Nagar) की इलेक्ट्रिक वाहन पार्किंग (Electric Motor Parking) में आग लग गई थी. दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. दिल्ली अग्निशमन सेवा (Delhi Fire Service) ने कहा है कि अब आग पर काबू पा लिया गया है. इस घटना में कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं और कई ई-रिक्शा जलकर खाक हो गए हैं.

यह भी पढ़ेः World Brain Tumor Day 2022: ब्रेन ट्यूमर के कारण 85 फीसदी मामलों में चली जाती है जान, जानिए उपचार

जानकारी के मुताबिक 10 कारों, 50 से अधिक ई-रिक्शा सहित बाइक और स्कूटी को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया था. घटना में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है. 

यह भी पढ़ेः Shocking! कुत्ते के काटने से भौंकने लगा युवक, जानवरों जैसी हरकत से डॉक्टर भी हैरान

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

delhi fire delhi fire news