Ganja पीकर 2 युवकों ने दी 6 साल के मासूम की बलि, बोले- भोले बाबा का था आदेश

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 03, 2022, 05:05 PM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

दिल्ली पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के समय आरोपी गांजे के नशे में धुत थे. आरोपी और मृत बच्चे के माता-पिता मजदूर के रूप में काम करते हैं.

डीएनए हिंदी: दिल्ली के लोधी कालोनी (Delhi Lodhi Colony) से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां दो युवकों ने एक 6 साल के मासूम की गला रेतकर हत्या (Murder) कर दी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनकी पहचान विजय कुमार और अमर कुमार के रूप में हुई है. पूछताछ में एक आरोपी ने बताया कि मेरे सपने में भोले बाबा आए थे, उन्होंने मुझसे किसी की बलि देने के लिए कहा था.

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी मूल रूप से बिहार के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि वारदात को अंजाम देने के समय आरोपी गांजे के नशे में धुत थे. आरोपी और मृत बच्चे के माता-पिता मजदूर के रूप में काम करते हैं. उन्होंने कहा कि विजय और अमर ने अपराध स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया है कि उन्होंने ‘समृद्धि’ हासिल करने के लिए बच्चे की हत्या कर दी. ये सभी एक ही झुग्गी में रह रहे थे

ये भी पढ़ें- अब ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रक से नहीं ले जा सकेंगे सवारी, पकड़े जाने पर लगेगा 10 हजार रुपये जुर्माना

गला रेतकर मासूम की हत्या
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने कहा कि शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे जब बच्चा अपने शेड में जा रहा था तो आरोपी ने उसे खाना बनाने वाले स्थान पर बुलाया और पहले उसके सिर पर वार किया और फिर गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस ने कहा कि लड़के के पिता के बयान के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें- ग्वांग्झू में लैंड हुआ ईरान का विमान, बम की सूचना पर दिल्ली में मांगी थी लैंडिंग की इजाजत

एकतरफा प्यार में लड़की मारी गोली
दिल्ली में क्राइम की वारदात लगातार बढ़ रही हैं. पिछले महीने एकतरफा प्यार में दिल्ली के संगम विहार इलाके में एक शख्श ने 11वीं क्लास में पढ़ने वाली एक लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी थी. यह मामला 25 अगस्त का बताया जा रहा है. गोली मारने वाले शख्स के बारे में बताया गया कि वह मूल रूप से मेरठ के तेलई मुहल्ले का रहने वाला था. उसकी उम्र 19 साल बताई गई. हालांकि आरोपी को पुलिस ने तभी गिरफ्तार कर लिया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

delhi news Delhi Crime Murder delhi police