Delhi Weather Update: मौसम हुआ खुशनुमा, आंधी के साथ बारिश की संभावना

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 22, 2022, 03:29 PM IST

दिल्ली में 25 मई तक अधिकतम तापमान 38 से 39 डिग्री तक बना रहेगा. इस दौरान आंधी और बारिश की हल्की गतिविधियां होंगी.

डीएनए हिंदी: बीते दो दिनों से दिल्ली (Delhi Weather Update)  के मौसम के मिजाज में थोड़ी नरमी देखने को मिल रही है. गरज के साथ बौछारें पड़ने से दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग की मानें तो रविवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से तीन डिग्री सेल्सियस कम है. विभाग (IMD) ने आज भी दिल्ली में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया है.

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे और आंधी आ सकती है. इसके अलावा कुछ जगहों पर हल्कि से तेज बारिश आने की भी संभावना है. रविवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में 0.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 56 प्रतिशत रही.

आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में बताया, राजधानी दिल्ली में अगले चार दिनों तक बारिश और बूंदाबांदी की गतिविधियां के चलते गर्मी से राहत रहेगी. 22 से 24 मई के बीच इस तरह की गतिविधियां कुछ तेज होंगी. 

ये भी पढ़ेंं- Taj Mahal से नफरत करते हैं आगरा के ये लोग, वजह कर सकती है हैरान

23 और 24 मई के लिए येलो अलर्ट जारी
इसके साथ ही मौसम कार्यालय ने 23 और 24 मई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में 25 मई तक अधिकतम तापमान 38 से 39 डिग्री तक बना रहेगा. इस दौरान आंधी और बारिश की हल्की गतिविधियां होंगी. वहीं, 26 मई से एक बार फिर तापमान बढ़ना शुरू होगा. मौसम विभाग ने दक्षिण पूर्व दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, रेवाड़ी, सोहाना, फरुखनगर और मानेसर में हल्की तीव्रता के साथ बारिश की संभावना जताई है.

गौरतलब है कि दिल्ली के कुछ हिस्सों में शनिवार और शुक्रवार शाम से ही हल्की बारिश देखी जा रही है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं, इससे पहले गुरुवार को शहर के बेस मौसम केंद्र सफदरजंग में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 43.6 डिग्री तक पहुंच गया था. 

यह भी पढ़ें- MCD merger: आज एक होंगे दिल्ली में तीनों नगर निगम, क्या होगा कर्मचारियों पर असर?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.