Delhi Weather Report: फिलहाल गर्मी से राहत नहीं, अगले 2 दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज जान लें 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 18, 2022, 11:36 PM IST

सांकेतिक चित्र

Delhi Weather News: दिल्ली-एनसीआर में लोग भीषण गर्मी और लू से परेशान है. अगले दो दिनों तक भी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.

डीएनए हिंदी: दिल्ली में इस वक्त लोग गर्मी से परेशान हैं और आने वाले 2 दिनों में इससे राहत की उम्मीद नहीं है. अच्छी खबर यह है कि केरल समेत कई राज्यों में मॉनसून समय से पहले पहुंच रहा है. दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने से बुधवार को तापमान कुछ डिग्री नीचे आ गया था. फिलहाल केंद्र सरकार ने मॉनसून को लेकर मौसम विभाग के अनुमान के मद्देनजर राज्यों को अडवाइजरी जारी की है.

शनिवार को मिल सकती है राहत
मौसम अधिकारियों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से रुक-रुक कर होने वाली मौसम गतिविधि के कारण अगले एक सप्ताह में तापमान में ज्यादा वृद्धि की संभावना नहीं है. दिल्ली के सफदरजंग में बुधवार को अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है. दिल्ली में शनिवार को आंधी, धूल भरी आंधी और हल्की बारिश हो सकती है. 

यह भी पढे़ं: Heatwave in India: क्या होगा अगर तापमान हो जाए 50 डिग्री, जिंदा बच पाएगा इंसान?

आसमान में छाए रहेंगे बादल
अगले 2 दिनों में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश की संभावना से अगले 3 से चार दिनों तक पारा नियंत्रण में रहेगा. दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो इस साल अब तक का सबसे अधिक तापमान है. 

स्काईमेट (Skymate Weather Report) के महेश पलावत के अनुसार पिछले वेस्टर्न डिस्टरबेंस के जैसे ही इस बार भी मौसमी गतिविधियां कमजोर रहेंगी. एजेंसी का अनुमान है कि कमजोर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से बारिश नहीं होगी.

यह भी पढे़ं: Weather: जारी रहेगा भीषण गर्मी का कहर, जानें कब होगी राहत की बारिश

21 मई से बदलेगा मौसम का मिजाज
गुरुवार को आसमान साफ रहेगा। चमकदार और तेज धूप खिलेगी। अधिकतम तामपान 43 और न्यूनतम 28 डिग्री के आसपास रह सकता है. वहीं 19 और 20 मई को अधिकतम तामपान 44 से 45 डिग्री के स्तर को छू सकता है। इसके बाद 21 मई को वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से राजधानी के मौसम में बदलाव होंगे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Delhi Weather Weather Report delhi heatwave Delhi Maximum Temperature