डीएनए हिंदी: धनबाद शहर के मशहूर सर्जन डॉ समीर कुमार ने गैंगस्टर के खौफ से शहर छोड़ दिया है. उन्होंने अपना क्लिनिक भी बंद कर दिया है. गैंगस्टर अमन सिंह के गुर्गे ने उनसे तुरंत एक करोड़ और हर महीने पांच लाख रंगदारी की मांग की थी. डॉ. समीर कुमार के पलायन को धनबाद के डॉक्टरों ने गंभीरता से लिया है.
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की स्थानीय इकाई ने तय किया है कि आगामी 9 मई से धनबाद के सभी डॉक्टर बेमियादी हड़ताल पर रहेंगे. डॉक्टरों ने कहा है कि शहर में असुरक्षा का जो माहौल है, उसमें लोगों का इलाज कर पाना संभव नहीं है.
डॉक्टर समीर कुमार बोले- घरवालों की जान दांव पर नहीं लगा सकते
धनबाद शहर छोड़ने वाले डॉक्टर समीर कुमार ने कहा है कि उन्होंने ईमानदारी से अपना काम किया है. 25 सालों से वह इस शहर में सेवा दे रहे थे, लेकिन अब अपनी और घरवालों की जान दांव पर लगाकर यहां कैसे रह पाएंगे. हुनर है तो देश के किसी भी शहर में रहकर जीवन यापन कर लेंगे.
गैंगस्टर अमन सिंह के गुर्गे ने दी धमकी!
डॉक्टर समीर कुमार ने गैंगस्टर अमन सिंह के गुर्गे से मिली धमकी के बाद बैंक मोड़ थाने में इसकी शिकायत की थी. उन्होंने प्रशासन के आला अधिकारियों से भी मुलाकात की थी. पुलिस के अफसरों ने उन्हें गाड़ी और उसका नंबर बदलने की सलाह दी थी. एक महीने के अंदर दूसरी बार रंगदारी के लिए धमकी भरा कॉल मिलने से खौफजदा डॉक्टर समीर कुमार ने कहा कि अब यहां काम नहीं किया जा सकता.
धनबाद पर अपराधियों का राज?
बता दें कि धनबाद में बीते सात-आठ महीनों से गैंगवार, फायरिंग, बमबारी, हत्या, लूट की वारदातों का अंतहीन सिलसिला चल रहा है. बीते हफ्ते अपराधियों ने झरिया में टायर शोरूम के मालिक रंजीत साव को उनके प्रतिष्ठान में घुसकर गोलियों से भून डाला.
पढ़ें- थाने में रेप! Akhilesh Yadav बोले- 'ईज आफ डूइंग अपराध' बन गया है उत्तर प्रदेश
इसके पहले बीते 2 अप्रैल की शाम जोरापोखर थाना क्षेत्र के भागा रेलवे साइडिंग में ठेकेदार बबलू सिंह को गोलियों से छलनी कर दिया गया. अप्रैल महीने में टायर शोरूम से लेकर पेट्रोल पंप तक पर गैंगस्टरों ने गोलीबारी की है. व्यवसायी, डॉक्टर, कांट्रैक्टर अपराधियों के निशाने पर हैं.
पुलिस कप्तान को भी जारी हो चुका है वीडियो
हद तो यह कि गैंगस्टर अब जिले के पुलिस कप्तान के नाम पर वीडियो जारी कर ऐलान कर रहे हैं कि धनबाद में उनकी बादशाहत चलती है. प्रिंस खान और अमन सिंह नाम के गैंगस्टर्स ने धनबाद में बीसीसीएल, रेलवे, नगर निगम के ठेकेदार समेत अन्य व्यवसायियों से भी वीडियो और फोन कॉल के जरिए रंगदारी की मांग की है.
VIDEO: दारू पीने की हुई तलब तो ट्रेन को स्टेशन पर खड़ा कर शराब पीने चला गया लोको पायलट
तीन दिन पहले चिरकुंडा थाना क्षेत्र के रहने वाले ट्रांसपोर्ट व्यवसायी रोशन ने पुलिस में शिकायत की है कि महताब और मुकेश सिंह नाम के दो व्यक्ति प्रति माह एक लाख की रंगदारी की मांग कर रहे हैं और ऐसा न करने पर जान मारने की धमकी दे रहे हैं. उन्होंने पुलिस को धमकी का कॉल रिकॉर्ड भी मुहैया कराया है.
बीजेपी पुलिस अधिकारियों को देगी चूडियां
इस बीच धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने कहा है कि धनबाद में जंगलराज-2 चल रहा है. पुलिस-प्रशासन का इकबाल खत्म हो चुका है. डॉक्टर समीर का शहर छोड़ना मामूली बात नहीं है. व्यवसायी और सामाजिक कार्यकर्ता भयभीत है. उन्होंने कहा कि 5 मई को भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे और पुलिस के अधिकारियों को चूड़ियां भेंट करेंगे.
इनपुट- IANS
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.