डीएनए हिंदी: राजस्थान के सीकर में फिर गैंगवार की घटना सामने आई है. यहां कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट (Gangster Raju Thehat) की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. सीकर के पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि राजू ठेहट की शनिवार सुबह लगभग 10:15 बजे सीकर के पिपराली मार्ग स्थित उसके घर के दरवाजे पर अज्ञात बदमाशों ने गोलियों से भून दिया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है.
रोहित गोदारा नाम से फेसबुक अकाउंट से इस हत्या की जिम्मेदारी ली गई है. बताया जा रहा है कि रोहित लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है. रोहित ने पोस्ट में लिखा है कि आनंदपाल और बलबीर बानूड़ा की हत्या का बदला पूरा हुआ. जानकारी के मुताबिक, राजू ठेहट की लंबे समय से आनंदपाल गैंग से रंजिश चल रही थी. सूत्रों के मुताबिक, आनंदपाल गैंग और विश्नोई गैंग मिलकर काम कर रहे थे. लेकिन कुछ समय पहले गैंगेस्टर आनंदपाल की हत्या कर दी गई थी. जिसका आरोप राजू ठेहट पर लगा था.
ये भी पढ़ें- Mia Khalifa ने की एडल्ट इंडस्ट्री की पैरवी, कहा- बैन हटाओ
शूटआउट का CCTV वीडियो आया सामने
इस शूटआउट का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कुछ अज्ञात बदमाश, राजू ठेहट पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते दिख रहे हैं. हमला करने के बाद तीन-चार बदमाश आराम से जाते दिख रहे हैं. आरोपी जैसे ही राजू पर गोलियां बरसाते हैं, वहां भगदड़ और चीख पुकार मच जाती है. गोलियां की तड़तड़ाहट सुनकर लोग भागने लगते हैं. वहीं, वारदात के बाद इलाके में तनाव का माहौल है.
राजू ठेहट जून 2017 में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए गैंगस्टर आनंदपाल सिंह का प्रतिद्वंद्वी था. पुलिस अधिकारी के अनुसार, घटना सुबह करीब सवा 10 बजे सीकर की पिपराली रोड की है जहां अज्ञात हमलावरों ने ठेहट पर गोलियां चलाईं. ठेहट के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर था. घटना के तुरंत बाद खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताने वाले रोहित गोदारा ने ठेहट की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए फेसबुक पर लिखा कि यह आनंदपाल सिंह और बलबीर बानूड़ा का बदला है. आनंदपाल गिरोह के सदस्य बलबीर की जुलाई 2014 में बीकानेर जेल में एक ‘गैंगवॉर’ में मौत हो गई थी. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है. हरियाणा से लगती सीमा और झुंझुनू जिले की सीमा को सील कर दिया गया है.
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के सूत्रों ने बताया कि राजू ठेहट को मारने की पिछले 10 साल से प्लानिंग की जा रही थी. लॉरेंस विश्नोई, आनंदपाल गैंग और काला जठेड़ी गैंग से जुड़े शूटर राजू ठेहट को ठिकाने लगाने का प्लान बना रहे थे. मतलब साफ है कि राजू लंबे समय से इन गैंग के निशाने पर था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.