डीएनए हिंदी: गुजरात के (Gujarat) के अरवल्ली (Aravalli) जिले से शुक्रवार को बड़े हादसे की खबर आ रही है. यहां एक तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे 12 श्रद्धालुओं को कुचल दिया है. इस हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. जबकि 6 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को मालपुर के सीएचसी सेंटर में भर्ती कराया गया है. जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस ने बताया कि गुजरात के अरवल्ली जिले में शुक्रवार सुबह अंबाजी मंदिर से पैदल लौट रहे तीर्थयात्रियों की एक कार की चपेट में आने से मौत हो गई. इस हादसे में 6 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
हादसा अरवल्ली में कृष्णापुर (Krishnapur) के पास हुआ है. बताया जा रहा है कि रोड पर चल रही इनोवा कार अचानक से अनियंत्रित हो गई और किनारे के पास चल रहे लोगों की टक्टर मार दी. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पैदल चल रहे यात्रियों को टक्कर किस कदर मारी गई कि कार का अगला हिस्सा पूरा खत्म हो गया.
यह भी पढ़ें- अब Twitter पर लिखने के बाद Edit कर पाएंगे ट्वीट, जानिए पहले किन ट्विटर यूजर्स को मिलेगा ये फीचर
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि गाड़ी के ड्राइवर ने शराब पी रखी थी. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उसके बाद उनका शव परिजनों को सौंपा जाएगा. वहीं, हादसे के बाद मौके पर भारी तादाद में लोग इकठ्ठा हो गए. हालांकि पुलिस लोगों से दूर रहने के लिए कह रही है.
यह भी पढ़ें- दुनिया में सबसे तेज है भारतीय अर्थव्यवस्था, फिर भी सामने देश के सामने हैं बड़ी चुनौतियां
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.