Assam के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा बोले, राहुल गांधी और उग्रवादियों में कोई फर्क नहीं

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 23, 2022, 07:27 AM IST

हिमंत बिस्वा सरमा (फाइल फोटो)

Assam CM Himanta Biswa Sarma: राहुल गांधी के 'यूनियन ऑफ स्टेट' वाले बयान पर हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि राहुल गांधी अलगाववादियों को उकसा रहे हैं.

डीएनए हिंदी: असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कांग्रस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर करारा हमला बोला है. राहुल गांधी के भारत को 'यूनियन ऑफ स्टेट' कहने पर हिमंत सरमा ने कहा है कि राहुल गांधी देश में अलगाववादी संगठनों को उकसा रहे हैं, उनमें और उग्रवादी संगठन उल्फा (ULFA) में कोई फर्क नहीं है. 

एक इंटरव्यू के दौरान हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, 'अगर भारत राज्यों का संघ है तो इसका मतलब यह है कि आप हर चीज पर विवाद खड़ा कर रहे हैं. राहुल गांधी लोगों को यह बता रहे हैं कि भारत राज्यों का एक संघ है. इस तरह वह अलगाववादी तत्वों को उकसा रहे हैं, हो सकता है कि जेएनयू से पढ़ा कोई शख्स उन्हों पढ़ा रहा हो. राहुल गांधी और उल्फा की भाषा में कोई अंतर नहीं है.'

यह भी पढ़ें- मस्जिदों से उतारे गए लाउडस्पीकरों का क्या कर रही यूपी सरकार? Yogi Adityanath ने बताया

कांग्रेस और गांधी परिवार पर बरसे हिमंत
कुछ साल पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, 'कांग्रेस में गांधी परिवार के अलावा कुछ नहीं है. अगर आप गांधी परिवार से कह दें कि भारत आपसे बड़ा है तो आप कांग्रेस में अपना पद खो देंगे.'

यह भी पढ़ें- Arvind Kejriwal बोले- दिल्ली की तरह पंजाब को कृषि क्षेत्र में ‘मॉडल’ के तौर पर करेंगे पेश

हिमंत बिस्व सरमा ने आगे कहा, 'अगर भारत 'यूनियन ऑफ स्‍टेट' है तो हमारी 5000 साल पुरानी संस्‍कृति कहां गई, इसका मतलब है कि आप भारत की समृद्ध संस्‍कृति को चुनौती दे रहे हैं. राहुल गांधी लोगों को ऐसे समझा रहे हैं जैसे कोई आपसी कॉन्‍ट्रैक्‍ट हुआ हो. रामायण, महाभारत, कौटिल्‍य, चंद्रगुप्‍त, शिवाजी... कहां गया ये सब? लेकिन दोष राहुल गांधी का नहीं है. कोई जेएनयू वगैरह का ट्यूशन लगाया गया है उनका जिसने यह सब कुछ सिखा दिया.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.