Hisar Murder News: दूध का कैंटर खड़ा करने को लेकर कहासुनी, मामूली विवाद में युवक की हत्या

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 13, 2022, 12:50 PM IST

सांकेतिक तस्वीर

दूध कैंटर खड़ा करने को लेकर कहासुनी के बाद युवक पर लोहे की रॉड से हमला, युवक की हुई मौत.

डीएनए हिंदीः हरियाणा (Haryana) के हिसार  (Hisar) से एक चौकाने वाली घटना सामने आयी है. जहां मामूली विवाद में युवक की हत्या कर दी गई. घटना में हिसार के चमारखेड़ा गांव में गली के अंदर दूध का कैंटर खड़ा करने की बात को लेकर हुए दो पक्षों में पहले कहासुनी हुई. इसके बाद झगड़े में 28 वर्षीय युवक रमेश की हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप गली में रहने वाले पूर्व फौजी रिसाल सिंह, उसकी पत्नी और बेटे पर लगाया गया है. घटना की सूचना मिलने पर उकलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ेः Money laundering case: दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

दूध की गाड़ी करने को लेकर था विवाद

 

जानकारी के मुताबिक, मृतक रमेश (28 वर्ष) गांव चमारखेड़ा में दूध की डेयरी (Dairy) करता था. आरोप है कि पड़ोस में ही रहने वाले पूर्व फौजी रिसाल सिंह से अक्सर उसका झगड़ा होता रहता था. दूध बेचने वाले लोग डेयरी पर आते थे तो वाहन गली में खड़े करते थे. गाड़ी खड़ी करने की वजह से रिसाल सिंह रमेश के साथ झगड़ा करता था.

घटना के मुताबिक, रात को भी डेयरी (Dairy) के सामने दूध का कैंटर खड़ा था. उसे हटाने को लेकर रिसाल सिंह और रमेश के बीच झगड़ा हुआ. मामूली कहासुनी से शुरु हुआ झगड़ा इतना बढ़ गया कि रिसाल सिंह, उसकी पत्नी और बेटे ने रमेश पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. झगड़े में बीच बचाव करने आया एक युवक भी घायल हो गया. झगड़े में घायल रमेश को बरवाला के सरकारी अस्पताल और बाद में सामान्य अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रमेश के मृत घोषित होने पर उकलाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ेः Siddhanth Kapoor Detained: ड्रग्स केस में पकड़ा गया बेटा तो Shakti Kapoor का हुआ ऐसा हाल, बोले- हो ही नहीं सकता...

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Haryana haryana news Government of Haryana Crime Crime News